IND vs Eng: लंदन में टीम इंडिया से जुड़ेगा ऋषभ पंत का रिप्‍लेसमेंट, स्‍टार विकेटकीपर को मिला वीजा!

IND vs Eng: लंदन में टीम इंडिया से जुड़ेगा ऋषभ पंत का रिप्‍लेसमेंट, स्‍टार विकेटकीपर को मिला वीजा!
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे.

चोट के बावजूद पंत ने बैटिंग की थी.

भारत के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी और 5वें टेस्‍ट में खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन गेंद लगने से उनके पैर फ्रैक्‍चर हो गया. हालांकि इसके बावजूद उन्‍होंने बैटिंग की और दर्द में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच उनके रिप्‍लेसमेंट के रूप में तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन के नाम की चर्चा होने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जुलाई से चार अगस्‍त के बीच लंदन में खेले जाने वाले 5वें टेस्‍ट के लिए जगदीशन पंत को रिप्‍लेस कर सकते हैं. वह 5वें टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड में मौजूद भारतीय टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

शुरुआत में जगदीशन के चयन को लेकर अनिश्चितता थी, क्योंकि ईशान किशन जैसे क्रिकेटर भी इसी पोस्‍ट के लिए रेस में थे. हालांकि किशन से आगे चुना जाना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह बिल्कुल अवास्तविक है कि वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 

 

सूत्र ने आगे कहा-

जगदीशन ने लगातार दोहरे और तिहरे शतक लगाए हैं और कई वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जगदीशन एक संयमी खिलाड़ी हैं और उनकी मानसिक दृढ़ता बेहद मज़बूत है. यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है.

चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के बाद ऋषभ पंत का आखिरी टेस्ट मैच से बाहर रहना लगभग तय है. पहले दिन गेंद लगने के बाद उन्‍हें मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया था, लेकिन अगले दिन उन्होंने मैदान पर वापसी करते हुए 75 गेंदों पर 54 रन बनाए. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि पंत बल्लेबाजी तो करेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी.