भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के बीच बुरी खबर है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए. क्रिस वॉक्स की गेंद उनके दाएं पैर की अंगुलियों के पास लगी. इससे वे काफी दर्द में दिखे. पहले उन्होंने फिजियो से मदद ली लेकिन आराम नहीं मिला. इसके बाद उन्हें मैदान में मौजूद एंबुलेस के जरिए बाहर ले जाया. इस दौरान भी उनका दर्द कम नहीं हो रहा था. उनके दाएं पैर की सबसे छोटी अंगुली पर काफी सूजन थी और खून भी निकल रहा था. ऐसी आशंका है कि उन्हें फ्रेक्चर हुआ है.
पंत अच्छे रंग में कर रहे थे बैटिंग
पंत को दर्द इतना था कि वह चलकर बाहर नहीं जा सकते थे. ऐसे में उन्हें बगी (छोटी गाड़ी) के जरिए बाहर ले जाया गया. इस दौरान वह सिर पकड़े बैठे हुए थे. उनके जाने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए. खबर है कि पंत को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जब उनके साथ यह हादसा हुआ तब वह अच्छे रंग में दिख रहे थे और 48 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 37 रन बना चुके थे.