ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की कप्तानी और उनके साथ रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा, बोले- ऑन और ऑफ फील्ड...

ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की कप्तानी और उनके साथ रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा, बोले- ऑन और ऑफ फील्ड...
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं

पंत ने अपने और गिल के रिश्ते को लेकर कहा कि सबकुछ अच्छा है

टीम इंडिया के टेस्ट उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋषभ पंत फिलहाल 27 साल के हैं और 45 टेस्ट में पहले ही 3290 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 44 की है. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैचों में 4876 रन बनाए हैं. बता दें कि एमएस धोनी के सेना देशों में सिर्फ 1 एक शतक है जबकि पंत पहले ही 6 शतक लगा चुके हैं. ऋषभ पंत शुभमन गिल की कप्तानी में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इस बीच पंत लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पंत ने अपने और शुभमन गिल के रिश्ते को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.

पंत ने अभी तक 79 पारियों में 8 शतक बनाए हैं. भारतीय विकेटकीपर में काफी ज्यादा टैलेंट है. दुनिया भर के मौजूदा खिलाड़ियों में किसी के नाम इतने 90 से ज्यादा के स्कोर नहीं हैं. मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में पंत ने पहले ही कुछ शानदार स्कोर बनाए हैं. पहले टेस्ट में लीड्स में उन्होंने दोनों पारियों में शतक (134 और 118) बनाए, और फिर एजबेस्टन में 65 रन बनाए. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में पंत से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. जोफ्रा आर्चर ने प्‍लेइंग इलेवन में टंग को रिप्‍लेस किया. तेज गेंदबाज आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई है. 30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर की फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है और यह उनका 14वां टेस्ट मैच होगा. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा और दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त लेने पर है.

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टोक्‍स, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर