ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी अपडेट

ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी अपडेट
चौथे टेस्ट में आउट होने के बाद वापस जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

​​​​​​​Rishabh Pant Will Bat Again : ऋषभ पंत ने फ्रैक्चर के बावजूद की बैटिंग

​​​​​​​Rishabh Pant Will Bat Again : ऋषभ पंत क्या फिर बल्लेबाजी करने आएंगे ?

Rishabh Pant Will Bat Again : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत के पैर में गेंद लगी तो उनको फ्रैक्चर हो गया. बीसीसीआई की मेंडिकल अपडेट के बावजूद पंत ने हार नहीं मानी और वह मैदान में बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान से लेकर भारत तक हर कोई उनकी हिम्मत को सलामी दे रहा था. पंत ने मैदान में आकर फिफ्टी जड़ी और एक टांग से आकर्षक छक्का भी लगाया. अब पंत को लेकर शार्दुल ठाकुर से दूसरे दिन के खेल के बाद पूछा गया कि वह दूसरी पारी में बैटिंग करने आएंगे या नहीं, इस पर बड़ी अपडेट सामने आई.

पंत को पहली पारी में बैटिंग में लाने का हमेशा से प्लान था और मेडिकल टीम को सलाम जिन्होंने उनको खेलने के लिए इतने कम समय में तैयार कर दिया. जब हम आए और पंत बस में नहीं थे तो हमें बताया गया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनका कुछ उपचार किया जाएगा, जिससे वह खेल सकेंगे. अब सब जानते हैं कि उनको फ्रैक्चर हुआ है और ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई है.

IND vs ENG: स्टोक्स, डकेट-क्रॉली के दम पर इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट पर कसा शिकंजा, बनाए 225 रन, पंत के साहस से 358 रन तक पहुंची टीम इंडिया

शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा,

ये उसका फैसला होगा (दूसरी पारी में बैटिंग), वो आज टीम बस से नहीं आया क्योंकि वह अस्पताल में था. जब हम वार्म-अप कर रहे थे, तब भी वो मैदान पर नहीं था.

ऋषभ पंत कैसे हुए चौथे टेस्ट में इंजर्ड ?

ऋषभ पंत की बात करें तो मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो 37 रन के निजिई स्कोर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया. इस पर गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी और वह दर्द से करह उठे तो चल भी नहीं पा रहे थे. पंत के पैर से खून निकलने लगा तो उनको अस्पताल ले जाया गया. स्कैंस से सामने आया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और करीब छह सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. लेकिन इसके बावजूद दर्द निवारक दवा लेकर पंत मैदान में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दूसरे दिन अपने जज्बे से सबका दिल जीत लिया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए और इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरी दिन की समाप्ति तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :-