शुभमन गिल को इंग्लैंड में जीत के लिए सचिन तेंदुलकर ने दिया गुरुमंत्र, कहा - बाहरी लोगों को बोलने दो और तुम...

शुभमन गिल को इंग्लैंड में जीत के लिए सचिन तेंदुलकर ने दिया गुरुमंत्र, कहा - बाहरी लोगों को बोलने दो और तुम...
सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल

Story Highlights:

सचिन तेंदुलकर ने गिल को दी बड़ी सलाह

शुभमन गिल करेंगे कप्तानी का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले मैदान में 20 जून से खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों के जवाब दिए और वह एक सुरक्षित माहौल बनाकर युवा खिलाड़ियों के दमपर इंग्लैंड को उसके घर में हराना चाहते हैं. ऐसे में शुभमन गिल को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में जीत हासिल करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने बड़ी नसीहत दी. 

मेरी सलाह है कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि लोग क्या कह रहे हैं। फिर चाहें उनकी कप्तानी में वह आक्रामक हो या रक्षात्मक या पर्याप्त रूप से आक्रामक या सक्रिय कप्तान न हो - जो भी राय हो, यह केवल एक राय है और ये सिर्फ बाहरी लोगों की राय है. मेरे हिसाब से उनको सिर्फ ये देखना चाहिए कि ड्रेसिंग रूम में क्या चर्चा हुई - जब वे कुछ प्लान बना रहे हैं तो क्या वे उसे लागू कर पा रहे हैं और क्या फैसला टीम के हित में हैं. इस तरह उनको बाहर दुनिया की बजाए सिर्फ अंदर की चीजों की बारे में सोचना चाहिए. 


सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 

बाहरी दुनिया के लोग सिर्फ राय दे सकते हैं. आप लोगों को अंदर जाकर खेलना है और सिर्फ़ ड्रेसिंग रूम के लोगों को ही ये सम्मान मिलेगा. मैं कहूंगा बस मैदान में जाओ और खेली ये बहुत बड़ा सम्मान है. इस पल का आनंद लो और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दो. वही करो जो देश के हित में हो. इसके अलावा बाकी हर एक चीज के लिए दरवाज़े बंद कर दो.


शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका  

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में रोहित और विराट के बाद शुभमन गिल के युग का आगाज होगा. टीम इंडिया ने साल 2007 में पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी. जबकि उनके बाद अभी तक कोई भी कप्तान इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जिता सका है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर अब शुभमन गिल टेस्ट सीरीज जिताकर इतिहास रचना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-