भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट स्क्वॉड पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे अजीबोगरीब सेलेक्शन बताया. वहीं पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल को कप्तान बनने पर बधाई दी लेकिन कहा कि एक खिलाड़ी की कमी खलने वाली है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है. शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नए नेतृत्व की जरूरत पड़ी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाएगा.
मांजरेकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों के सेलेक्शन को अजीब बताया लेकिन कहा कि इन खिलाड़ियों को लेकर सब्र रखें. उन्होंने यह नहीं बताया कि किस वजह से उन्हें सेलेक्शन अजीब लगे. मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'कुल मिलाकर टीम में अजीब चयन हुए हैं. लेकिन भारत के पास इंग्लैंड में कुछ भी खोने के लिए नहीं है. यह बदलाव के दौर से गुजर रही टीम है इसलिए हम सिर्फ शुभकामनाएं दे सकते हैं और हां जब इस निवेश पर फायदे की बात हो तब थोड़ा सब्र रखें. भारतीय टीम.'
भारतीय टेस्ट क्रिकेट से तीन दिग्गज बाहर
भारतीय टेस्ट टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले हैं. साई सुदर्शन के रूप में नया बल्लेबाज टीम का हिस्सा बना है तो अभिमन्यु ईश्वरन को फिर से रखा गया है. करुणा नायर ने सात साल बाद वापसी की है.
इरफान पठान ने टीम सेलेक्शन पर क्या कहा
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी. इस पेसर को पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से स्क्वॉड में नहीं रखा गया है. पठान ने 'एक्स' पर लिखा, 'साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को टेस्ट फॉर्मेट और इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए चुने जाने पर बहुत बधाई. शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर बधाई. लेकिन निश्चित रूप से टीम इंडिया को उन हालात में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की कमी खलेगी.'