जैक क्रॉली से भिड़ने के चलते बिगड़ी शुभमन गिल की बैटिंग! संजय मांजरेकर बोले- अगर उसमें आग होती तो...

जैक क्रॉली से भिड़ने के चलते बिगड़ी शुभमन गिल की बैटिंग! संजय मांजरेकर बोले- अगर उसमें आग होती तो...
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल इंग्लैंड सीरीज से भारत के टेस्ट कप्तान बने हैं.

शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे थे.

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीता था.

IND vs ENG:  भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिर में जैक क्रॉली से भिड़ने के चलते शुभमन गिल की बैटिंग पर असर पड़ा. भारतीय कप्तान ने तीसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लिश ओपनर के समय खराब करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. वे दौड़कर उनके पास गए थे और आक्रामक अंदाज में कुछ कहते दिखाई दिए. इसके बाद जब शुभमन बैटिंग को उतरे तो उन्हें भी इंग्लिश टीम की ओर जुबानी बाण झेलने पड़े. वे छह रन बनाकर आउट हो गए. इससे तीसरे टेस्ट में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने से टीम इंडिया चूक गई. उसे 22 रन से हार मिली.

मांजरेकर ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा विराट कोहली का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान स्लेजिंग के हालात में बेहतर बल्लेबाज बन जाते थे. लेकिन शुभमन के साथ ऐसा नहीं हुआ. ऐसा लगा कि विरोधी टीम के खिलाड़ी से भिड़ने का शुभमन की बैटिंग पर विपरीत असर पड़ा. मांजरेकर ने कहा, 'वह अंदाजे से खेलता हुआ दिखा और आजकल स्टंप माइक के जरिए जो कुछ कहा जा रहा है वह सुना जा सकता है और कुछ निजी हमले उन पर किए गए. यह शुभमन गिल के लिए नया अनुभव है क्योंकि इन दिनों भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादातर विदेशी टीमों से दोस्ताना बर्ताव मिलता है. इसलिए यह नए तरह का मामला था. और वह तैयार नहीं लग रहा था.'

मांजरेकर ने आगे कहा,

जिस तरह से उसने बैटिंग की वह हम सबने देखी. क्योंकि जो गेंदबाजी उसके सामने हुई वह अच्छी थी लेकिन उसने बढ़िया तरीके से उनका सामना किया था और इस सीरीज में अभी तक शानदार तरीके से खेले थे. और अचानक से वह उन गेंदों को खेलने से चूकने लगा. एक रीव्यू भी लिया गया. अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गया. शुभमन गिल के डिफेंस में सेंध लगाना मुश्किल काम था. वह बड़ी मुश्किल से किसी गेंद को खेलने से चूक रहा था. उसका कंट्रोल पर्सेंटेज जबरदस्त रहा था. और अचानक से दूसरी पारी में उसने नौ में से चार गेंद मिस कर दी. मुझे कोई शक नहीं कि कोई कनेक्शन तो वहां था.

मांजरेकर का कहना है कि अगर शुभमन गिल में आग होती तो अभी तक दिख जाती. जब कप्तान बनो तब ही ऐसा करो, यह जरूरी नहीं है. सवाल है कि क्या इस सीरीज में उनके रन आ गए और उन्होंने एक टेस्ट जीता इसलिए उन्होंने ऐसा बर्ताव किया. विराट कोहली शुरू से आक्रामक रहे थे. शुभमन के साथ पहले कभी ऐसा नहीं दिखा.