शुभमन गिल ने 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल कैसे नामुमकिन को मुमकिन किया? भारतीय कप्‍तान ने खोला राज, बोले- मैं मजा लेना भूल गया था, बचपन में ...

शुभमन गिल ने 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल कैसे नामुमकिन को मुमकिन किया? भारतीय कप्‍तान ने खोला राज, बोले- मैं मजा लेना भूल गया था, बचपन में ...
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में 269 रन की पारी खेली.

इंग्‍लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्‍तान बन गए हैं.

शुभमन गिल ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में उस काम को मुमकिन कर दिखाया, जो अभी तक नाममुकिन लग रहा था. वह इंग्‍लैंड की धरती पर सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाले भारतीय कप्‍तान बन गए हैं. उन्‍होंने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दूसरे दिन 269 रन की पारी खेली. इस नामुमकिन से दिखने वाले काम को मुमकिन करने के बाद शुभमन गिल ने इसके पीछे का राज खोला. कप्‍तान गिल ने कहा कि उन्होंने उसी तरह बल्लेबाजी की कोशिश की जैसे वह अपने शुरुआती दिनों में करते थे और बल्लेबाजी में लय और लुत्फ दोनों पर फोकस था.

मैने आईपीएल के आखिर में और इस सीरीज से पहले इस पर काफी काम किया.

उन्होंने कहा-

मैंने मूल रूप से शुरुआती मूवमेंट पर काम किया. इससे पहले मुझे लगता था कि बल्लेबाजी अच्छी हो रही है. मैं 30, 35, 40 रन लगातार बना रहा था, लेकिन शीर्ष फोकस टाइम की कमी लग रही थी.कई लोग कहते हैं कि जब ज्यादा फोकस करते हैं तो सही समय पर फोकस नहीं रह पाता.

उन्होंने कहा-

 

इस सीरीज में मैने अपने बेसिक्स पर लौटने की कोशिश की. मैंने उसी तरह बल्लेबाजी की कोशिश की जैसे बचपन में करता था. मैंने रन पर फोकस करने की बजाय अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने पर ध्यान दिया.

गिल ने कहा-