IND vs ENG: शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज की बहादुरी भरी बॉलिंग को खूब सराहा, बोले- वह हर कप्तान का सपना है

IND vs ENG: शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज की बहादुरी भरी बॉलिंग को खूब सराहा, बोले- वह हर कप्तान का सपना है
ओवल टेस्ट में पांचवें दिन का खेल तय करेगा नतीजा (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट में प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए.

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खूब सराहा. उन्होंने कहा कि वह हर कप्तान का सपना है. मोहम्मद सिराज ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में सभी पांचों टेस्ट खेले और सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए. वह दोनों टीमों में इकलौते गेंदबाज रहे जिन्होंने सभी टेस्ट खेले और सबसे ज्यादा ओवर फेंके. सिराज ने ओवल में आखिरी टेस्ट में नौ विकेट लिए. उन्होंने ही गस एटकिंसन को आउट कर भारत को आखिरी विकेट दिलाया.

शुभमन ने कप्तान के रूप में पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में ड्रॉ कराने के बाद कहा कि सीरीज का यह नतीजा जिस तरह का खेल हुआ उसके हिसाब से सही है. उन्होंने सिराज के लिए कहा, 'सिराज किसी भी कप्तान का सपना है. हर गेंद और हर स्पैल में उसने पूरा जोर लगाया. 2-2 का नतीजदा सही है . यह दिखाता है कि दोनों टीमें कितना जुनून था और उन्होंने कितना अच्छा खेल दिखाया. हमने पूरी सीरीज में हार नहीं मानी.'

शुभमन गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा के लिए क्या कहा

 

भारतीय कप्तान ने प्रसिद्ध कृष्णा को भी सराहा. इस पेसर ने आखिरी टेस्ट में आठ विकेट लिए हालांकि रन भी खर्च किए. शुभमन ने कहा,

जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज होते हैं तो कप्तानी आसान हो जाती है. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने आज (पांचवें दिन) प्रतिक्रिया दी वह जबरदस्त थी. हमारे पास आत्मविश्वास था, यहां तक कि कल भी हमें पता था कि वे दबाव में हैं.

शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग पर क्या कहा

 

शुभमन ने खुद भी इस सीरीज में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने चार शतक लगाए और सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए. शुभमन ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, 'मेरा लक्ष्य था कि इस सीरीज मे सबसे बेहतर बल्लेबाज रहूं और ऐसा करके संतोष महसूस हो रहा है. तकनीक और मानसिक स्तर पर चीजों को ठीक करने की बात होती है. यह दोनों आपस में जुड़ी हुई है.'