शुभमन गिल की इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 269 रन की पारी ने 13 रिकॉर्ड्स को किया चकनाचूर, विराट भी रह गए पीछे

शुभमन गिल की इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 269 रन की पारी ने 13 रिकॉर्ड्स को किया चकनाचूर, विराट भी रह गए पीछे
दोहरा शतक ठोकने के बाद शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोका

गिल ने 269 रन की पारी खेली

3 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने अपनी करियर की सबसे शानदार टेस्ट पारी खेली. उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने भारत को पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. इस पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. आइए, उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं:

2. भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर: गिल ने विराट कोहली का 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया 254 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.

3. इंग्लैंड में 250+ रन बनाने वाले तीसरे विदेशी कप्तान: गिल, ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन (311, 1964) और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (277 और 259, 2003) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे विदेशी कप्तान बने.

4. विदेशी टेस्ट में 250+ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय: गिल, वीरेंद्र सहवाग (309, मुल्तान और 254, लाहौर) और राहुल द्रविड़ (270, रावलपिंडी) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय हैं.

7. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में शतक: गिल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ (दो बार) के बाद यह कारनामा करने वाले चौथे भारतीय हैं.

8. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट शतक: गिल, विजय हजारे और अजहरुद्दीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने.

9. पहले टेस्ट में शतक और दूसरे में दोहरा शतक: गिल, सुनील गावस्कर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने.

10. SENA देशों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान: गिल ने तिलकरत्ने दिलशान (193, लॉर्ड्स, 2011) का रिकॉर्ड तोड़ा.

11. विदेशी टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान: गिल, विराट कोहली (200, वेस्टइंडीज, 2016) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बने.

12. इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर: गिल ने सुनील गावस्कर (221, द ओवल, 1979) का रिकॉर्ड तोड़ा.

13. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा भारतीय स्कोर: गिल ने कोहली (254, दक्षिण अफ्रीका, 2019) का रिकॉर्ड तोड़ा.
 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, ग्रोइन इंजरी के चलते कप्तान बाहर, सीरीज में खेलने पर लटकी तलवार