'पता नहीं क्यों शुभमन गिल लेटकर मालिश करवा रहे थे', आखिरी ओवर के बवाल पर इंग्‍लैंड के कोच का भारतीय कप्‍तान पर 'हमला'

'पता नहीं क्यों शुभमन गिल लेटकर मालिश करवा रहे थे', आखिरी ओवर के बवाल पर इंग्‍लैंड के कोच का भारतीय कप्‍तान पर 'हमला'
टिम साउदी

Story Highlights:

लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच लड़ाई.

जैक क्रॉली पर गिल ने समय बर्बाद करने का आरोप लगाया.

England vs India series 2025: लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में ओपनर जैक क्रॉली के साथ हुई झड़प के बाद इंग्लैंड ने भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल के एक्‍शन पर नाराजगी जताई है. भारतीय कप्तान ने क्रॉली पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच टिम साउदी ने जोर देकर कहा कि गिल को शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है.

दो बार खेल को रोका

पहली बार तो बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद क्रॉली साइट स्क्रीन के पास हुई हलचल के कारण स्‍ट्राइक से हट गए. इसके दो गेंद बाद क्रॉली ने गल्‍व्‍स पर लगने के बाद ट्रीटमेंट के लिए फिजियो को बुलाया, जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने तंज में तालियां बजाईं और वहा से गुज़रे, लेकिन गिल की इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ तीखी बहस हो गई.

गिल की इस एक्‍शन पर रिएक्‍ट करते हुए साउदी ने भारतीय कप्‍तान पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने दूसरे दिन भारत की फील्डिंग के दौरान कई मिनट ट्रीटमेंट में बिताए. उन्‍होंने स्‍टंप के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

मुझे समझ नहीं आ रहा कि कल जब शुभमन गिल दिन के खेल के बीच में लेटकर मालिश करवा रहे थे, तो वे किस बात की शिकायत कर रहे थे. यह साफतौर से खेल का हिस्सा है. [जब] आप दिन के अंत के करीब होते हैं. यह दिन खत्म करने का एक रोमांचक तरीका है.

साउदी ने आगे कहा कि क्रॉली को आखिरी ओवर में लगी चोट के लिए रात भर जांच" की जाएगी और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने सीरीज की एनर्जी को दिखाया है. उन्‍होंने आगे कहा-