IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल का अलग रूप देखने को मिला था. दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा चुकी थी. लेकिन तीसरे दिन मैच तब रोमांचक हुआ जब शुभमन गिल एंड कंपनी ने इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली को ट्रोल करने लगे. ऐसा इसलिए था क्योंकि टीम इंडिया स्टम्प्स से पहले एक ओवर और फेंकना चाहती थी लेकिन इंग्लैंड के बैटर्स देरी कर रहे थे.
41 साल की उम्र में भी एबी डिविलियर्स का जलवा बरकरार, यूसुफ पठान का हैरतअंगेज कैच लेकर फैंस को किया भौचक्का, VIDEO
गिल टीम के साथ खड़े थे
आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मैं शुभमन गिल को पहले से जानता हूं. मुझे पता है कि जो भी लोग वहां थे और गिल को देख रहे थ, उन्हें पता था कि शुभमन गिल इस तरह के व्यक्ति नहीं हैं. उस दौरान कप्तान अपनी टीम के लिए खड़ा हो हा था. वो बता रहा था कि वो उसकी टीम है और वो इसी तरह से खेलने वाले हैं. पोंटिंग ने आगे कहा कि, यूके में खेलना मुश्किल होता है क्योंकि फैंस जितना अपना सपोर्ट करते हैं, उतना आपको ट्रोल भी करते हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, गिल खुद की टीम पर छाप छोड़ना चाहते थे. ये ठीक वैसा ही था जो विराट कोहली अपनी कप्तानी में किया करते थे. लेकिन रोहित शर्मा ऐसे नहीं थे. रोहित आक्रामक कप्तानी नहीं करते थे.
रोहित आक्रामक कप्तान नहीं थे
पोंटिंग ने मीडिया को लेकर कहा कि, जब एशेज या फिर इंग्लैंड की भारत के खिलाफ सीरीज होती है तो इंग्लिश मीडिया का पूरा फोकस आप पर होता है. वो आपके ठीक पीछे रहते हैं. लेकिन गिल ने अपनी टीम पर स्टैंप लगा दिया है. ये ठीक विराट कोहली की तरह ही है. पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, मैं उन्हें जानता हूं. वो कप्तानी में इतने आक्रामक नहीं थे. वो हर खिलाड़ी के भीतर से उसका बेस्ट लाते थे. लेकिन जिस तरह शुभमन गिल अपनी टीम के लिए खड़े हुए वो देखकर मुझे अच्छा लगा.