इंग्लैंड में अंग्रेजों को खदेड़ने का शुभमन गिल के पास है 'ब्लू प्रिंट', कप्तान बनने के बाद कहा - कोहली और रोहित भाई ने मुझे...

इंग्लैंड में अंग्रेजों को खदेड़ने का शुभमन गिल के पास है 'ब्लू प्रिंट', कप्तान बनने के बाद कहा - कोहली और रोहित भाई ने मुझे...
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल बने टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान

शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में जीतने का ब्लू प्रिंट

आईपीएल 2025 सीजन के बाद टेस्ट टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया और शुभमन गिल को अपना नया कप्तान चुना. गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद से कई दिग्गज जहां उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कई दिग्गज इस फैसले को सही भी बता रहे हैं. लेकिन गिल ने टेस्ट टीम इंडिया का पहली बार कप्तान बनने के बाद बताया कि कैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी उनको इंग्लैंड में जीतने का ब्लू प्रिंट दे चुके हैं. 

शुभमन गिल ने क्या कहा ?


शुभमन गिल ने टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए वीडियो में इंग्लैंड दौरे को लेकर कहा, 

रोहित भाई, विराट भाई और अश्विन भाई... उन्होंने हमें ये ब्लूप्रिंट दिया है कि घर से बाहर होने वाले दौरे पर मैच और टेस्ट सीरीज को कैसे जीता जाए.

गिल ने आगे कहा, 

जब मैं छोटा था तो भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों से प्रेरित होता रहता था. मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे उनमें से कई के साथ खेलने का मौका भी मिला. फिर चाहे विराट भाई हो या फिर रोहित भाई. दोनों अपनी शैली के मामले में बहुत अलग थे तो दोनों को एक ही लखी की तरह काम करते देखना काफी प्रेरणादायक रहा. आप हमेशा एक कप्तान के रूप में जीतना चाहते हैं और आपका स्टाइल अलग हो सकता है लेकिन दोनों का लक्ष्य एक था.

शुभमन गिल पहली बार बतौर कप्तान जायेंगे इंग्लैंड 

आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. उसके बाद से शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा था. गिल अब टेस्ट टीम इंडिया के युवा कप्तान बन चुके हैं. इसके साथ ही गिल युग का आगाज होगा और वह टेस्ट टीम इंडिया की विरासत को अपने कंधे में उठाकर आगे बढ़ाना चाहेंगे. शुभमन गिल अभी तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं. अब वह बतौर कप्तान खुद को फिर से सबके सामने साबित करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :-