शुभमन गिल की टेस्ट जर्सी को नीलामी में मिले 5.41 लाख रुपए, जानें जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की शर्ट की कीमत

शुभमन गिल की टेस्ट जर्सी को नीलामी में मिले 5.41 लाख रुपए, जानें जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की शर्ट की कीमत
फील्डिंग सेट करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल की जर्सी की नीलामी हुई है

नीलामी में जर्सी को 5.41 लाख रुपए मिले हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में हुए तेंदुलकर- एंडरसन ट्रॉफी में शुभमन गिल ने जो जर्सी पहनी थी, उसकी नीलामी  रेड फॉर रूथ फाउंडेशन के लिए हुई है. गिल ने इस जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया था. इस नीलामी में गिल की जर्सी 5.41 लाख रुपए में बिकी है.  यह जर्सी मैच से जुड़ी यादगार चीजों में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकी. इन चीजों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की साइन की हुई शर्ट्स, टोपियां, तस्वीरें, बल्ले, और हॉस्पिटैलिटी टिकट शामिल थे.

सीरीज में गिल ने किया था धमाका

गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें भारत ने 2-2 से ड्रॉ खेला. वेबसाइट पर लिखा था, "यह खास जर्सी, जो रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के सपोर्ट में पहनी गई थी, भारत के ऑफिशियल टेस्ट लोगों के साथ है और इसमें खेल के दौरान इस्तेमाल के निशान और दाग साफ दिखते हैं. यह जर्सी बिना धुली और मैच में पहनी गई है. गिल, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वो विश्व क्रिकेट के उभरते सितारों में से एक हैं. 

बता दें कि, हर साल लॉर्ड्स टेस्ट का एक दिन पूर्व इंग्लैंड कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में शुरू किए गए रेड फॉर रूथ फाउंडेशन को समर्पित होता है. रूथ का कैंसर से निधन हो गया था. इस दिन क्रिकेटर, ब्रॉडकास्टर्स और फैंस लाल रंग के कपड़े पहनते हैं. यह पहल अब क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा बन चुकी है.

कुलदीप यादव रहते तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 20 विकेट ले लेते लेकिन...भारतीय स्पिनर पर माइकल क्लार्क का बड़ा बयान