एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के लिए मिला-जुला प्रदर्शन रहा. रविवार को भारत ने दो बड़े विकेट लिए, लेकिन 100 से ज़्यादा रन भी दिए. भारत ने बेन डकेट को 54 रन पर और फिर कप्तान ओली पोप को 27 रन पर आउट किया. हालांकि जब सभी चीजें भारत के पक्ष में जाती दिख रही थी तो हैरी ब्रूक ने अटैक किया. हालांकि भारतीय टीम एक और विकेट के साथ सेशन खत्म कर सकती थी, लेकिन मोहम्मद सिराज की बाउंड्री पर फील्डिंग गलती ने उन्हें तीसरा विकेट लेने से रोक दिया. इस जीवनदान के बाद तो ब्रूक ने आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को काफी परेशान किया और फिर शतक ठोका.
रणनीति पर बने रहने के लिए कहा
शुभमन गिल भी थोड़े दबाव में दिख रहे थे. उन्होंने फील्डिंग में थोड़े बदलाव किए. इस दौरान आकाश दीप को अपनी लय खोते देखकर उन्होंने अपना आपा खो दिया. ओवरों के बीच में उन्होंने आकाश दीप को अपनी सामान्य रणनीति पर टिके रहने के लिए कहा. कमेंटेटर ने कहा-
मैंने शुभमन गिल को आकाश दीप से कहते सुना कि डाल ना जैसा डालता है.
चौथे दिन के खेल की बात करें तो बारिश के कारण स्टंप समय से पहले हुआ. स्टंप होने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए है. इंग्लैंड को जीत के लिए जहां अब 35 रन की जरूरत है. वहीं भारत को ओवल में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने के लिए बस चार विकेट की दरकरार है.