भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ( SENA देश) जैसे देशों में टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल खिताब जीतने से बड़ी उपलब्धि है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे धुरंधरों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 25 साल के गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे.
निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज में जीत को.
उन्होंने कहा-
आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते. अगर आप अपनी पीढ़ी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन. आईपीएल हर साल होता है और हर साल मौका मिलता है. मेरे ख्याल से इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में जीत बड़ी है.
इंग्लैंड में रेड बॉल से खेलने का भले ही गिल को अनुभव नहीं है लेकिन वह चुनौती से डरने वाले भी नहीं हैं. उन्होंने कहा-
कई लोग कहते हैं कि आपकी टीम के पास उतना अनुभव नहीं है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम पर अपेक्षाओं का उतना बोझ नहीं होगा, क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले नहीं है. इससे काफी फर्क पड़ेगा.
गिल ने कहा-
मैं आईपीएल के दौरान दोनों से मिला और उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया. खासकर यहां इंग्लैंड में. इंग्लैंड के खिलाफ हमने भारत में (2023-24) जो सीरीज खेली, वह मेरी सर्वश्रेष्ठ में से एक थी. उसमें भी हमारे सीनियर खिलाड़ी हर मैच में उपलब्ध नहीं थे.