शुभमन गिल ने इंग्लैंड की सपाट पिच और ड्यूक्स बॉल को लेकर बोला हमला, कहा- यहां पर कुछ भी...

शुभमन गिल ने इंग्लैंड की सपाट पिच और ड्यूक्स बॉल को लेकर बोला हमला, कहा- यहां पर कुछ भी...
बेन स्टोक्स से हाथ मिलाते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने कहा कि पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली

गिल ने यहां ड्यूक्स बॉल पर भी सवाल उठाए

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर बड़ा कमाल किया है. एजबेस्टन के मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट न जीतने वाली टीम को आखिरकार जीत मिल चुकी है. लेकिन मैच के बाद गिल गुस्से में दिखे. गिल पिच की क्वालिटी और ड्यूक्स बॉल को लेकर गुस्से में थे. गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस तरह की पिच से गेंदबाजों को कोई फायदा नहीं मिलता है. नई गेंद पुरानी होने के बाद मैच डिफेंसिव हो जाता है जिससे टेस्ट क्रिकेट का मजा किरकिरा हो जाता है. 

पिच और ड्यूक्स बॉल को लेकर गिल ने उठाए सवाल

बता दें कि गेंद को लेकर पूरी सीरीज में टीम इंडिया ने अंपायरों से शिकायत की. लेकिन बार बार कहने के बाद भी अंपायर यहां गेंद नहीं बदल रहे थे. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, गेंदबाजों के लिए ये काफी ज्यादा मुश्किल था. मुझे लगता है कि विकेट से ज्यादा गेंद का शेप काफी जल्दी बदल गया. वहीं गेंद सॉफ्ट भी हो गई. मुझे नहीं पता कि ये क्या है, विकेट है या कुछ और. लेकिन गेंदबाजों के लिए ये काफी मुश्किल है. इस तरह के  कंडीशन में विकेट मिलना काफी मुश्किल है. 

गिल ने आगे कहा कि, एक टीम के तौर पर जब आपको पता चल जाता है कि विकेट मिलना बेहद मुश्किल है तो फिर आप आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हो. इस तरह कि पिच पर गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलनी चाहिए. अगर गेंद कुछ नहीं कर रही है तो आपको कुछ अलग प्लान करना होता है. अगर आपको लगता है कि पहले 20 ओवरों में कुछ होने वाला है तो आप पूरे दिन डिफेंसिव रहते हो. 

बता दें कि शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाया. गिल ने 146.25 की औसत से कुल 585 रन ठोके. गिल ने हंसते हुए कहा कि, हां, ये ऐसा था जैसा हम भारत में खेलते हैं. हालांकि गिल ने मजाक में ये कहा. लॉर्ड्स को लेकर गिल ने कहा कि, हम देखेंगे कि वहां की पिच कैसी होती है. मुझे नहीं लगता कि वहां फ्लैट पिच होगा. लेकिन हम फैसला लेंगे. हम देखेंगे कि विकेट कैसा रहता है.