IND vs ENG: शुभमन गिल ने एजबेस्टन फतेह करने के बाद इंग्लैंड को दिया सख्त मैसेज, बोले- हर मैच पहले टेस्ट...

IND vs ENG: शुभमन गिल ने एजबेस्टन फतेह करने के बाद इंग्लैंड को दिया सख्त मैसेज, बोले- हर मैच पहले टेस्ट...
Shubman Gill

Story Highlights:

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 430 रन बनाए.

भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन के अंतर से जीता.

भारत ने विदेश में सबसे बड़ी ट

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद बेन स्टोक्स और उनकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चेतावनी जारी की है. उनका कहना है कि हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में हुआ था. वहां पर भारत को 371 का लक्ष्य देने के बाद भी शिकस्त मिली थी. लेकिन एजबेस्टन में टीम इंडिया ने गलती को सुधारा. यहां शुभमन गिल की टीम ने 608 रन का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया और 336 के अंतर से जीत दर्ज की. यह भारत की अवे टेस्ट में सबसे बड़ी विजय रही. साथ ही पहली बार एजबेस्टन में जीत मिली. अब पांच टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर है.

शुभमन ने दूसरे टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 269 और 161 रन की पारियां खेलते हुए इस मुकाबले में कुल 430 रन उनके बल्ले से आए. भारतीय कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद कहा, 'पिछले मैच के बाद हमने जिन चीजों के बारे में बात की थी उन सबके बारे में हम इस मैच में एकदम सटीक रहे. मुझे लगता है कि हमने अपनी बॉलिंग और फील्डिंग में जिस तरह से सुधार किया वह काफी शानदार है. इस तरह के विकेट पर हमें पता था कि अगर 400-500 रन बन गए तो काफी होंगे. हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा.'

भारत ने इंग्लैंड को कैसे हराया

 

भारत ने दूसरे टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 587 रन का स्कोर बनाया. फिर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के दम पर मेजबान को 407 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने छह विकेट पर 427 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी. फिर ढाई सेशन के अंदर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 271 पर समेट दिया. एक बार फिर से आकाश ने बॉलिंग में कहर बरपाया. उन्होंने पहली बार टेस्ट में छह विकेट लिए. मैच में उनके नाम 10 विकेट रहे. 

शुभमन गिल ने बॉलर्स के बारे में क्या कहा

 

शुभमन ने बॉलिंग के बारे में कहा कि वे कमाल के रहे. उन्होंने उनके टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया और जबरदस्त गेंदबाजी की. प्रसिद्ध ने भी अच्छा किया हालांकि उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले लेकिन उसने बढ़िया गेंदबाजी की.