'ये लीड्स वाला विकेट नहीं है, तू नॉर्मल...', कप्तान शुभमन गिल की सलाह से सिराज ने कैसे जैक क्रॉली का किया शिकार, Video से मास्टरप्लान आया सामने

'ये लीड्स वाला विकेट नहीं है, तू नॉर्मल...', कप्तान शुभमन गिल की सलाह से सिराज ने कैसे जैक क्रॉली का किया शिकार, Video से मास्टरप्लान आया सामने
मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत ने दिया 608 का विशाल लक्ष्य

IND vs ENG : टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा अब काफी भारी हो चुका है. भारत ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम के चौथे दिन के अंत तक तीन विकेट गिर चुके थे. जिससे भारत को अब जीत के लिए अंतिम दिन सात और विकेट चटकाने हैं. जबकि इंग्लैंड के लिए जीत 536 रन दूर है. ऐसे में चौथे दिन सिराज की सलाह से सिराज ने कैसे जैक क्रॉली का शिकार किया, इसका वीडियो सामने आया है. 


7 विकेट जीत से दूर भारत 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए तो इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ के शतकों से 407 रन बनाए थे. भारत के लिए उनके कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनान के बाद 161 रन की पारी फिर से खेली. जिससे टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया. इसके बाद भारत ने चौथे दिन के अंत तक तीन विकेट ले लिए थे और अब उसे जीत के लिए सात विकेट और चटकाने हैं. जबकि इंग्लैंड इस टेस्ट मैच को अब बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक तो रवि शास्त्री ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - पूरा देश उसको अब....