बेन डकेट का विकेट लेने के बाद गुस्से से तिलमिलाए सिराज, टकराए कंधे और चेहरे पर घूरते हुए मनाया जश्न, ICC दे सकती है सजा, जानें पूरा मामला

बेन डकेट का विकेट लेने के बाद गुस्से से तिलमिलाए सिराज, टकराए कंधे और चेहरे पर घूरते हुए मनाया जश्न, ICC दे सकती है सजा, जानें पूरा मामला
बेन डकेट को आउट करने के बाद सिराज

Story Highlights:

IND vs ENG : सिराज ने झटका बेन डकेट का विकेट

IND vs ENG : सिराज ने गुस्से में खोया आपा

Ben Duckett out Video : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन जहां शुभमन गिल सहित टीम इंडिया के खिलाड़ी और इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली व बेन डकेट के बीच जहां हंगामा हो गया था. इसके बाद चौथे दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने जब बेन डकेट का विकेट चटकाया तो बीते दिन का उनका गुस्सा बाहर आया और उन्होंने काफी जोश में जश्न मनाया. जिससे सिराज पर अब आईसीसी से मिलने वाली सजा का खतरा मंडराने लगा है. 


22 रन पर इंग्लैंड को लगा पहला झटका 

वहीं मैच की बात करेंट तो जो रूट के शतक से इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 387 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स के मैदान में केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमाया. जिससे भारत ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने दो रन बना लिए थे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक तीन विकेट क्रिस वोक्स ने झटके. जबकि चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को बेन डकेट के रूप में पहला झटका लगा. इंग्लैंड की टीम अब भारत के सामने एक मजबूत स्कोर खड़ा करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

बैजबॉल अब नजर नहीं आने वाला', संजय मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट के बीच इंग्लैंड को लगाई झाड़, कहा - उनके अंदर इंटेंट अब...