एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहलगाम में...

एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहलगाम में...
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 2025 और भारत- पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि दोनों ही देशों को अपने क्रिकेटिंग रिश्ते बनाकर रखने चाहिए. गांगुली ने आगे कहा कि, आंतकी हमले नहीं होने चाहिए लेकिन खेल चलता रहना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को टक्कर होगी. काफी विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे संग खेलने की हामी भरी है. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सारे लिंक खत्म कर लिए हैं. 

एशिया कप का शेड्यूल सामने आने के बाद बीसीसीआई को काफी फजीहत झेलनी पड़ा. क्योंकि पहलगाम अटैक के बाद ये साफ हो चुका था कि भारत और पाकिस्तान का अब एक दूसरे संग मैच होना बेहद मुश्किल है. लेकिन गांगुली ने साफ कर दिया कि खेल नहीं रुकना चाहिए और चलते रहना चाहिए.

गांगुली ने एएनआई से कहा कि, मैं इस फैसले के पक्ष में हूं. खेल चलता रहना चाहिए. लेकिन पहलगाम जैसा हमला भी नहीं होना चाहिए था. आतंकवाद रुकना चाहिए. भारत का रुख आतंकवाद के खिलाफ काफी कड़ा है लेकिन खेल चलते रहना चाहिए.
 

एशिया कप के दो ग्रुप- 

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्‍तान, यूएई और ओमान

शेड्यूल

तारीख  मैच 
9 सितंबर अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग
10 सितंबर भारत बनाम यूएई
11 सितंबर बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग
12 सितंबर  पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर   बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर  श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग
16 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर   भारत बनाम ओमान
20 सितंबर ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
21 सितंबर  ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
22 सितंबर रेस्‍ट डे
23 सितंबर  ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1
24 सितंबर  ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
25 सितंबर ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
26 सितंबर ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1
28 सितंबर  फाइनल

 

नीतीश कुमार रेड्डी छोड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद का साथ? भारतीय ऑलराउंडर ने सामने आकर बताई सच्‍चाई