गौतम गंभीर की टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 22 से ड्रॉ कर दी. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज हार को टालने में कामयाब रही. हालांकि एक समय सीरीज में भारत की हार नजर आने लगी थी, मगर आखिर टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने जादूई गेंदबाजी करके पासा पलट दिया और भारत की सीरीज में हार टाल दी. इस जीत ने शायद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को भी बचा लिया, जिनकी स्थिति सीरीज के आखिर दिन तक जांच के दायरे में थी. जिनकी कोचिंग पर सवाल खड़े होने लगे थे. सीरीज के दौरान उनकी रणनीति को लेकर भी काफी आलोचना हुई थी. शुभमन गिल की भारतीय टीम पूरी सीरीज में अहम मौकों पर कमजोर नजर आई.
गंभीर का रिकॉर्ड
पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था और फिर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में द्रविड़ को रिप्लेस किया. टेस्ट क्रिकेट अब तक गंभीर के लिए सबसे मुश्किल रहा है. भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद स्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रही सीरीज एकमात्र राहत की बात रही.
गंभीर की कोचिंग में भारत अभी तक एक ही टेसट सीरीज जीत पाई है और वो है पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की घरेलू सीरीज, जो हेड कोच के रूप में गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज थी. गंभीर की कोचिंग में भारत ने अभी तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें सिर्फ पांच में ही जीत मिली और 8 मुकाबले गंवाए. जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे.
रिपोर्ट- अनिर्बन सिन्हा रॉय