IND VS ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रही. भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी, लेकिन ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के जल्दी आउट होने से टीम हार के कगार पर पहुंच गई. पंत को जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंद ने पवेलियन भेजा, जबकि सुंदर को आर्चर ने ही बेहतरीन कैच-एंड-बोल्ड आउट किया. आर्चर ने एक हाथ से ये कैच लिया.
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को DRS में गेंद का रास्ता दिखाने का तरीका पसंद नहीं आया. उन्होंने कमेंट्री में कहा, "हैरानी की बात है कि इस गेंद ने ज्यादा उछाल नहीं लिया. जब भारतीय गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, तो DRS में गेंद ज्यादातर स्टंप के ऊपर जा रही थी." उनके साथ कमेंट्री कर रहे माइकल वॉन ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की. गावस्कर ने फिर कहा, "मैं टेक्नोलॉजी पर सवाल उठा रहा हूं."
रूट के DRS पर भी उठे थे सवाल
इससे पहले, चौथे दिन गावस्कर ने जो रूट के DRS फैसले पर भी नाराजगी जताई थी. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद रूट के पैड पर लगी थी. भारतीय खिलाड़ियों को यकीन था कि रूट आउट हैं, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया. सिराज और कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया. रीप्ले में लेग स्टंप पूरी तरह दिख रहा था, लेकिन गेंद काफी हिली और फैसला 'अंपायर्स कॉल' रहा. गावस्कर ने कहा, "यह गेंद लेग स्टंप को बस छू रही थी? यह तो लेग स्टंप को उखाड़ रही थी. अच्छी बात यह है कि भारत का रिव्यू नहीं गया."
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने भी गावस्कर की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं. रीप्ले देखकर मुझे लगा कि गेंद लेग स्टंप के अंदरूनी हिस्से को हिट कर रही थी. रीयल-टाइम में देखकर मुझे यकीन नहीं हुआ कि यह मिस हो रही थी."