IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित मैनेजमेंट का प्लान था कि वह जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को धयान में रखेंगे. इसके चलते बुमराह पांच नहीं तो कम से कम तीन टेस्ट इंग्लैंड में खेलेंगे. ठीक हुआ भी ऐसा और लीड्स में पहला टेस्ट खेलने के बाद बुमराह को दूसरे में रेस्ट दिया गया और तीसरा लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के बाद बुमराह के फिर से बाहर होने की बात चल रही है तो भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क उठे.
कोई भी सुपरस्टार अब ब्रेक नहीं सकता है. खिलाड़ी छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं.
तीन में दो टेस्ट मैच खेले जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर का यही बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर कई फैंस उनको बुमराह का समर्थन लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. बुमराह ने लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में करीब 44 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह ने दोनों पार मिलाकर कुल 43 ओवर गेंदबाजी की है. अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के बीच आठ दिन का गैप है. जिससे माना जा रहा है कि बुमराह पूरी तरह से रेस्ट लेकर चौथे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे. बुमराह अभी तक दो टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :-