IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड बीच दूसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए जहां 536 रन चाहिए तो भारत को जीत के लिए सात विकेट और चटकाने हैं. ऐसे में चौथे दिन टीम इंडिया की बढ़त जब 550 से अधिक हो गई थी तो उसके बाद भी भारत की तरफ से पारी घोषित करने का ऐलान नहीं हुआ, इसको लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से जब बैजबॉल से लगने वाले डर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया.
नहीं उनके खेलने के स्टाइल से इतनी टेंशन नहीं है. मुझे लगता है कि अगर कोई टीम अंतिम दिन 500 या उससे अधिक का टोटल बनाती है तो वो जीतने की हकदार है. इसलिए मुझे लगता है कि ये बस थोड़ा समय था, जिसे हम व्यतीत कर रहे थे.
मोर्ने मोर्केल ने आगे कहा,
हैरी ब्रूक ने कल कहा था कि वे लक्ष्य का पीछा करेंगे. ये क्रिकेट का एक रोमांचक दिन होने वाला है. इंग्लैंड ने इस स्टाइल का क्रिकेट खेलने में सफलता पाई है. अगर वे इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं (तो ऐसा ही हो).
जीत से सात कदम दूर भारत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) के शतक से 407 रन बनाए और 180 रन पीछे रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए फिर से कप्तान शुभमन गिल का बल्ला गरजा और उन्होंने 161 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल टोटल दिया. अब टीम इंडिया को गिल के युग में पहली जीत दर्ज करनी है तो अंतिम दिन सात विकेट और चटकाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-