भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले 8 जुलाई को पहली बारी प्रैक्टिस की. यह ऑप्शनल रहा जिसमें सभी खिलाड़ी शामिल नहीं हुए. प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने पूरे दम से गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में अभ्यास किया. वे लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते हुए नज़र आएंगे. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतने के बाद साफ कर दिया था कि बुमराह वापस आएंगे. यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में खेला था लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था.
बुमराह ने तीसरे टेस्ट से पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. इस दौरान करीब 40 से 45 मिनट तक पूरे जोर से बॉलिंग की. इसके बाद उन्होंने पैड्स बांधे और बल्ला उठाकर बैटिंग का अभ्यास भी किया. उनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा भी अभ्यास में शामिल हुए. इनमें से केवल अर्शदीप ने ही बॉलिंग की. उन्होंने काफी समय तक अलग-अलग बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराया. वे अभी तक सीरीज में खेले नहीं हैं. लॉर्ड्स में भी उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है.
प्रसिद्ध ने प्रैक्टिस के दौरान केवल बैटिंग की. इसके बाद वे चले गए. उन्होंने बॉलिंग नहीं की. वे पहले दो टेस्ट में खेले थे. अभी साफ नहीं है कि तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. पहले दो टेस्ट में वे असरदार नहीं रहे. हालांकि कप्तान और कोच गौतम गंभीर ने उनकी काफी तारीफ की है.
टीम इंडिया के इन सितारों ने नहीं की प्रैक्टिस
भारतीय प्रैक्टिस सेशन के दौरान सात बड़े नाम नहीं आए. इनमें कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल शामिल रहे. ये चारों भारतीय बैटिंग के टॉप पांच में आते हैं. वहीं बॉलिंग में मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने प्रैक्टिस से आराम लिया. रवींद्र जडेजा, करुण नायर, नीतीश रेड्डी ट्रेनिंग में शामिल हुए. इन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर काम किया. सपोर्ट स्टाफ से भी सभी लोग मौजूद रहे. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी इस दौरान खिलाड़ियों पर नज़र बनाए हुए थे.