बड़ी खबर: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!, इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI को दी जानकारी, अब यहां फंसा मामला

बड़ी खबर: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!, इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI को दी जानकारी, अब यहां फंसा मामला
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली भारत के लिए 123 टेस्ट खेल चुके हैं.

विराट कोहली पिछले पांच साल में टेस्ट फॉर्मेट में जूझते दिखे हैं.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट संन्यास के बारे में सोचना शुरू किया.

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस बारे में जानकारी दे दी. लेकिन विराट कोहली के इस फैसले पर बोर्ड के आला अधिकारी अभी तक सहमत नहीं हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पर पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इससे ठीक पहले विराट कोहली के संन्यास लेने की इच्छा जताने की खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा है. कोहली के संन्यास का मतलब होगा भारतीय टीम एकदम नए चेहरों के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां पर 20 जून से सीरीज शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 24 घंटे में चार खिलाड़ी बाहर, धड़ाधड़ नए क्रिकेटर्स की एंट्री, साउथ अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान तक से आए प्लेयर

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में होना है. इससे पहले दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही अपने टेस्ट भविष्य के बारे में विचार कर रहे थे. रिपोर्ट में लिखा गया है, 'उसने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को बता दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहा है. बीसीसीआई ने उससे फिर से विचार करने को कहा है क्योंकि इंग्लैंड का अहम दौरा होना है. उसकी तरफ से अभी जवाब नहीं आया है.'

कोहली का टेस्ट क्रिकेट में फीका खेल

 

कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से नाकाम रहे थे. पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद उनके रन सूख गए थे. पांच टेस्ट की सीरीज में उनकी 23.75 की औसत थी. कोहली ने अभी तक 123 टेस्ट खेले हैं जिनमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान आठ में से सात मौकों पर कोहली विकेट के पीछे आउट हुए थे. हाल ही में आरसीबी के एक इवेंट में उन्होंने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे अपने प्रदर्शन से नाखुश थे.

कोहली छोड़ चुके हैं टी20 क्रिकेट

 

पिछले पांच साल में इस फॉर्मेट में उनकी औसत काफी गिरी है. इस दौरान 37 मैच में तीन शतक से वे केवल 1990 रन बना पाए. कोहली 11 साल तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे. दिसंबर 2014 में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद फरवरी 2022 में उन्होंने पद छोड़ा था. विराट कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह फैसला किया था.