भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में बेन डेकट और आकाश दीप के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में दोनों जब भी आमने-सामने आए तो काफी ड्रामा हुआ. आकाश की गेंदों पर कई बार डकेट बचे. फिर इंग्लिश ओपनर ने रिवर्स स्कूप के जरिए छक्का भी लगाया. इस बीच डकेट ने आकाश दीप को आउट करने की चुनौती दी. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज ने बाजी मारी. उन्होंने फिर से रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश करते डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. इसके बाद वह उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहते दिखे.
आकाश की बॉलिंग ने डकेट को काफी परेशान किया. एक बार गेंद उनके शरीर पर लगी तो एक बार बल्ले का किनारा लेकर उछली लेकिन स्लिप से दूर रह गई. इनके अलावा भी कुछ मौकों पर इंग्लिश ओपनर आउट होते-होते बचा. इसी दौरान डकेट ने आकाश से कहा, 'तुम मुझे यहां पर आउट नहीं कर पाओगे.' इसके बाद उन्होंने आकाश को रिवर्स स्कूप के जरिए छक्का लगाया. फिर रैंप शॉट खेलते हुए फिर से सिक्स बटोरा. लेकिन आकाश पर डकेट किसी भी समय पूरी तरह से हावी नहीं दिखे. हर बार जब वह उन्हें बॉलिंग कर रहे थे तब लग रहा था कि विकेट मिल जाएगा.
आकाश ने आउट कर डकेट से की बात
इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में आकाश को सफलता मिली और उन्होंने डकेट को आउट कर ही दिया. इस बार इंग्लिश बल्लेबाज ने फिर से रिवर्स स्कूप करना चाहा. लेकिन गेंद ग्ल्वज पर लगकर जुरेल के दस्तानों में समा गई. आकाश ने इसकी खुशी मनाई. अगले ही पल वह डकेट के कंधों पर हाथ रखकर बात करते दिखे. कुछ पलों के लिए दोनों साथ चले. दोनों में बात भी हुई. लेकिन यह सब दोस्ताना ही रहा. दोनों में से किसी का भी बर्ताव आक्रामक नहीं था. हालांकि अंपायर एहसान रजा ने बाद में आकाश के साथ बात की.
डकेट 38 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. जैक क्रॉली के साथ उन्होंने 92 रन की साझेदारी की. दोनों ने तेजी से रन जुटाए और 92 में से 80 रन चौके-छक्कों से बटोरे.