IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने वापसी करते हुए उगली आग, भारत के खिलाफ फेंका करियर का सबसे तेज ओवर, देखिए Video

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने वापसी करते हुए उगली आग, भारत के खिलाफ फेंका करियर का सबसे तेज ओवर, देखिए Video
Jofra archer

Story Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए 4 साल बाद वापसी की.

जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को अपनी तीसरी ही गेंद पर आउट किया.

जोफ्रा आर्चर का आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में भारत के सामने ही था.

जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए चार साल बाद इस फॉर्मेट में वापसी की. यह तेज गेंदबाज अलग-अलग तरह की चोटों के चलते टेस्ट क्रिकेट से दूर रहा. लॉर्ड्स के जरिए वापसी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने तूफानी बॉलिंग कर धूम मचा दी. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने ऐसा ओवर फेंका जो उनके करियर का सबसे तेज रहा. इसमें उन्होंने लगातार 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को पार किया और भारतीय बल्लेबाजों को तंग किया. इंग्लैंड क्रिकेट ने आर्चर के उस ओवर का वीडियो पोस्ट किया है. 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय पारी के 73वें ओवर में बॉलिंग के लिए आर्चर को गेंद थमाई. इसमें इंग्लिश तेज गेंदबाज ने पहली बॉल 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली. इसका सामना रवींद्र जडेजा ने किया. हालांकि गेंद की लाइन सही नहीं थी और वह उछाल के साथ लेग साइड में गई. अगली गेंद 150 किलोमीटर की स्पीड से आई. इसमें भी उछाल था और जडेजा ने इसे हल्के हाथों से लेग साइड की तरफ डिफेंड किया. इस पर एक रन मिला. अब नीतीश कुमार रेड्डी स्ट्राइक पर थे.

आर्चर ने नीतीश रेड्डी को किया परेशान

 

आर्चर ने तीसरी गेंद 148 से ऊपर की स्पीड से डाली जिसे भारतीय बल्लेबाज ने डिफेंड किया. चौथी गेंद 146 की रफ्तार से आई जो बाउंसर रही. नीतीश ने खुद को नीचे करते हुए बचाया. पांचवीं गेंद की रफ्तार 148 की डाली और इसे नीतीश ने डिफेंड किया. आखिरी गेंद की भी यही स्पीड रही और जबरदस्त बाउंसर भी थी. नीतीश ने डक करते हुए खुद को इसकी चपेट में आने से बचाया.

जडेजा-नीतीश की साझेदारी को नहीं तोड़ पाए आर्चर

 

आर्चर ने इस ओवर के दौरान स्लेजिंग के बाण भी चलाए लेकिन जडेजा-नीतीश की साझेदारी को नहीं तोड़ पाए. वहीं इंग्लिश ओपनर बेन डकेट तूफानी बॉलिंग देखकर काफी खुश हुए. कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि वह इसलिए हंस रहे हैं क्योंकि वह उनका आर्चर का सामना नहीं कर रहे.