IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, बेन स्टोक्स को गोल्डन डक पर किया ढेर, पहली बार इंग्लिश कप्तान के करियर पर लगा यह धब्बा, देखिए Video

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, बेन स्टोक्स को गोल्डन डक पर किया ढेर, पहली बार इंग्लिश कप्तान के करियर पर लगा यह धब्बा, देखिए Video
Mohammed Siraj

Story Highlights:

बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए.

बेन स्टोक्स जनवरी 2024 से टेस्ट में रनों की कमी से जूझ रहे हैं.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए. एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद सिराज की पेस ने उन्हें बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर रवाना कर दिया. बेन स्टोक्स विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. वे पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गोल्डन डक पर आउट हुए. यह उनकी 202वीं टेस्ट पारी रही. सिराज इस तरह से पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने इंग्लिश कप्तान को गोल्डन डक पर आउट किया. भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने गोल्डन डक पर आउट होने से पहले 286 टेस्ट पारियां खेली थी.

जो रूट के आउट होने के बाद स्टोक्स बैटिंग के लिए उतरे थे. सिराज ने इंग्लैंड के नंबर चार बल्लेबाज को लेग साइड में विकेट के पीछे कैच कराया. वे 46 गेंद में दो चौकों से 22 रन बनाने के बाद वापस गए. इसके बाद स्टोक्स बैटिंग को उतरे. सिराज ने उनका स्वागत एक गजब की शॉर्ट बॉल से की जिसके लिए इंग्लिश कप्तान शायद तैयार नहीं थे. उन्होंने इसे डिफेंड करना चाहा और गेंद ग्लव्ज को छूते हुए कीपर पंत के दस्तानों में समां गई. इससे सिराज ने लगातार दो गेंद में दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन हो गया.

बेन स्टोक्स का बैटिंग में हलका प्रदर्शन

 

स्टोक्स का इस जीरो के साथ ही टेस्ट में औसत प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने आखिरी बार शतक जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में लगाया था. इसके बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन के दो स्कोर रहे हैं जिनमें से एक 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया और दूसरा 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. अगर 2024 से अभी तक का उनका टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो वे 26.56 की औसत से 27 पारियों में 664 रन बना सके हैं. इस अवधि में पांच फिफ्टी उन्होंने लगाई है. 11 बार बे दहाई का आंकड़ा छूने से पहले ही आउट हो गए.

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के सपने पर रवींद्र जडेजा का तीन शब्दों में जवाब, बोले- वह समय अब...