IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कौन बना चौकों का शूरवीर, भारत-इंग्लैंड में जानिए कौन रहा आगे

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कौन बना चौकों का शूरवीर, भारत-इंग्लैंड में जानिए कौन रहा आगे
shubman gill ben stokes

Story Highlights:

भारत की ओर से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 470 चौके-छक्के लगाए गए.

शुभमन गिल इस सीरीज में रन बनाने और चौके उड़ाने में सबसे आगे रहे.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों की मौज रही. पांच में से चार टेस्ट की पिच बैटिंग के लिए मददगार थी और इसका असर सीरीज के आंकड़ों में दिखता भी है. अभी तक 7000 से ऊपर रन पांच टेस्ट के दौरान बन गए और लगातार शतक भी देखने को मिले. बल्लेबाजों ने चौके-छक्के भी काफी लगाए. अब जान लेते हैं कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कौनसा बल्लेबाज छक्के लगाने में आगे रहा और किसके नाम सबसे ज्यादा चौके रहे?

भारत के कप्तान शुभमन गिल पांच टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 10 पारियों में 754 रन बनाए. उन्होंने ही सबसे ज्यादा चौके इस सीरीज में लगाए. शुभमन के बल्ले से सीरीज में 85 चौके आए. उनके बाद भारत के ही केएल राहुल का नाम है जिन्होंने 10 पारियों में 69 चौके उड़ाए. शुभमन और उनके बीच 16 चौकों का अंतर रहा. राहुल के बाद चौके लगाने में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के बेन डकेट (63) और भारत के यशस्वी जायसवाल (63) के नाम हैं. रवींद्र जडेजा 53 चौकों के साथ चौथे पायदान पर रहे.

ऋषभ पंत ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में छक्के उड़ाने में ऋषभ पंत सबसे आगे रहे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सात पारियों में 17 सिक्स लगाए. वह चोट की वजह से आखिरी टेस्ट में नहीं खेल सके और उन्होंने कई बल्लेबाजों की तुलना में तीन पारियां कम खेलीं. पंत के बाद इस सीरीज में छक्के लगाने में शुभमन का नाम आता है. उन्होंने सीरीज में 12 सिक्स उड़ाए. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 11 छक्के लगाए. इन तीनों ने ही सीरीज में 10 से ऊपर छक्के मारे हैं.

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में रन बनाने में भारत के बल्लेबाज सबसे आगे रहे. शुभमन 754 रन के साथ सबसे आगे रहे. उनके बाद राहुल (532), जडेजा (516), पंत (479) और जो रूट (470) के नाम आते हैं.