भारी रोलर या फिर नई गेंद? हर दिन कैसे बदल रही है ओवल की पिच, सामने आई सच्चाई

भारी रोलर या फिर नई गेंद? हर दिन कैसे बदल रही है ओवल की पिच, सामने आई सच्चाई
प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शॉट खेलते ओली पोप

Story Highlights:

ओवल की पिच लगातार बदल रही है

इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच भी इसे समझ नहीं पा रहे हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के आखिरी दिन के कुछ घंटों के भीतर ही ये तय हो जाएगा कि ये मैच इंग्लैंड जीतेगा या फिर भारत. इंग्लैंड की टीम यहां 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा 339 रन ठोक दिए हैं. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 35 रन और चाहिए.  वहीं भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट और चाहिए.  इंग्लैंड की टीम अगर मजबूत स्थिति में है तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 205 रन की साझेदारी है. लेकिन इस बीच ओवल की पिच ने कई रंग दिखाए. 

इंग्लैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब रूट और ब्रूक के बीच तगड़ी साझेदारी ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने दोनों ही बैटर्स को पवेलियन भेज भारत के कुल 6 विकेट कर दिए. 

असिस्टेंट कोच ने खोला राज

अब पिच को लेकर ये कहा जा रहा है कि या तो इसपर ज्यादा रोलर का इस्तेमाल हुआ है या फिर नई गेंद ने कमाल किया है. इस बीच इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेसकॉथिक ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो भी पिच को लेकर कंफ्यूज हैं और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कैसे हुआ. 

ट्रेसकॉथिक ने कहा कि, हम पिच की स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं. क्या भारी रोलर से ऐसा हुआ है या फिर नई गेंद स्किड कर रही है. वहीं बैटिंग करने का सही समय क्या है. आपने देखा कि जायसवाल पिच पर आए और कमाल की बैटिंग की. बता दें कि भारी रोलर का भी असर हो सकता है क्योंकि आकाश दीप ने कमाल की बल्लेबाजी की और 12 चौके लगाए. वहीं जायसवाल ने दो छक्के और 14 चौके लगाए. लेकिन तीसरी सुबह बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल हो गया था. गेंद बाउंस हो रही थी.