England vs India series 2025: लंदन के लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन अंपायर को अचानक खेल को रोकना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की पारी के 81वें ओवर के दौरान अंपायर को अचानक खेल को रोकना पड़ गया. दरअसल खेल को रोकने की वजह आसमान से अचानक हुआ अटैक था और यह अटैक चीटिंयों के झुंड ने किया था. मैच के दौरान उड़ती हुई चींटियों का एक झुंड खेल के मैदान में घुस आया था, जिसके बाद अंपायरों ने इधर-उधर देखा और खेल रोकने का आदेश दिया.
पहले दिन का खेल
पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 251 रन बनाए. बेन स्टोक्स और जो रूट नाबाद लौटे. रूट अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. यह भारत के खिलाफ उनका 11वां शतक भी होगा. दूसरे दिन स्टोक्स और रूट इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे.
भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने नई गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, जिससे इंग्लैंड को मैच की शुरुआत में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाद में, ओली पोप और रूट के बीच शतकीय साझेदारी ने टीम को संभाला, लेकिन पोप रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए. हैरी ब्रूक भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद का शिकार हो गए.