'काफी गलौज हुई थी', भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों हुई थी बहस

'काफी गलौज हुई थी', भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों हुई थी बहस
प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट

Story Highlights:

प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट को लेकर खुलासा किया है

कृष्णा ने कहा कि मैंने उनकी तारीफ की लेकिन उन्होंने इसे गलत तरीके से ले लिया

स्टार भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि उन्होंने ओवल में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की शानदार फॉर्म की तारीफ की थी, लेकिन रूट ने किसी कारण से इसे गलत समझा और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. ऐसे में रूट को गुस्से में देखना मेरे लिए चौंकाने वाली बाती थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बेहद रोमांचक रही, जिसमें सभी पांच टेस्ट मैच आखिरी पल तक कांटे की टक्कर वाले थे. दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने में पीछे नहीं हटीं, जिससे पूरी सीरीज दर्शकों के लिए रोमांचक बनी रही.

कैसे सुलझी लड़ाई?

हालांकि, ओवल टेस्ट खत्म होने के बाद कृष्णा ने रूट से बात कर मामले को सुलझा लिया. कृष्णा ने बताया, “मैंने ज्यादातर खिलाड़ियों से बात की, जिसमें रूट भी शामिल थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि तुमने मुझे गाली दी.’ मैंने कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं था.’ फिर रूट ने जवाब दिया, ‘मैं बस खुद को प्रेरित करना चाहता था, इसलिए मुझे थोड़ा जोश बढ़ाना पड़ा.’”

कृष्णा ने आगे कहा, “मुझे इस खेल से यही प्यार है, मैं हमेशा से ऐसा ही खेलता आया हूं. सभी को, खासकर रूट जैसे दिग्गज को, अपनी टीम के लिए सब कुछ झोंकते हुए और लड़ते हुए देखना शानदार है. यह हर किसी के लिए सीखने लायक है.” ओवल टेस्ट आखिरी पल तक रोमांचक रहा और भारत ने छह रनों से जीत हासिल की, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे कम अंतर की जीत थी.

वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 से पहले न्‍यूजीलैंड टीम का बड़ा कदम, कीवी दिग्‍गज को बनाया बैटिंग और फील्डिंग कोच