India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने का सवाल काफी पूछा जा रहा है. लेकिन अभी तक इसका पुख्ता और साफ जवाब भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से नहीं मिला है. 30 जून को असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा था कि बुमराह के खेलने पर फैसला किया जाना है. एक दिन बाद 1 जुलाई को कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उन्होंने कहा कि सुपर स्टार तेज गेंदबाज सेलेक्शन के लिए उपलब्ध है लेकिन फैसला पिच देखने के बाद ही होगा. ऐसे में कंफ्यूजन बरकरार है कि यह तेज गेंदबाज खेलेगा या आराम करेगा. हालांकि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से मिले संकेत बताते हैं कि बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं.
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह खेले थे. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. तब बुमराह ने 44 ओवर के करीब बॉलिंग की थी. लेकिन पीठ की चोट से उबरने के बाद से उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का ख्याल रखा जा रहा है. यह पहले से ही तय हो चुका है कि वे तीन टेस्ट ही इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे. लेकिन अब पहला टेस्ट गंवाने के बाद मांग हो रही है कि बुमराह को बर्मिंघम में खिलाया जाए जहां पर भारत ने अभी तक कभी टेस्ट नहीं जीता है.
शुभमन गिल ने बुमराह के खेलने पर क्या कहा
शुभमन ने कंफ्यूजन को बरकरार रखते हुए कहा कि बुमराह के खेलने पर फैसला पिच देखने पर होगा. भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
बुमराह निश्चित रूप से उपलब्ध हैं. हमें देखना है कि आने वाले टेस्ट मैचों में उनका वर्कलोड किस तरह से संभाला जाता है. हम सही कॉम्बिनेशन चाहते हैं जिससे कि इस तरह की पिचों पर 20 विकेट लिए जा सकें और रन भी बनाए जाएं. हमने सोचा कि मैदान पर आने के बाद एक आखिरी बार पिच को देखेंगे और समझेंगे कि कल (2 जुलाई) को किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरना है.
बुमराह ने 30 जून को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहले बॉलिंग नहीं की थी. हालांकि बाद में उन्होंने ओवर कराए थे. इसके बाद कयास लगाए गए कि वे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं.