विराट कोहली क्‍या दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 खेलेंगे? DDCA अध्‍यक्ष रोहन जेटली बोले- हमें खुशी होगी कि वह...

विराट कोहली क्‍या दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 खेलेंगे?  DDCA अध्‍यक्ष रोहन जेटली बोले- हमें खुशी होगी कि वह...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली इंटरनेशनल टेसट और टी20 क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं.

कोहली के पास फिलहाल कोई इंटरनेशनल कमिटमेंट नहीं है.

दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू हो गई है. दो नई टीम आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नई दिल्ली टाइगर्स के शामिल होने से यह सीजन और भी रोमांचक हो गया है. दिल्ली डीपीएल के नए सीजन की तैयारी कर रही है. ऐसे में कई टैलेंटेड स्‍टार प्‍लेयर्स पर इस लीग में नजर होगी. प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों ने पिछले साल अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं और फिर आईपीएल में पहुंचकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई. उनके अलावा ऋषभ पंत और इशांत शर्मा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, जिन पर सबकी नजरें रहेगी.

न्‍यूज 18 के अनुसार दिल्‍ली प्रीमियर लीग के लिए कोहली से संपर्क करने के सवाल पर जेटली ने कहा-

अगर वह इसमें हिस्सा लेते हैं तो हमें बेहद खुशी होगी, लेकिन उनके जैसे कद के व्यक्ति के लिए युवा क्रिकेटरों को मेंटॉर और गाइडेंस देना कहीं ज्‍यादा जरूरी है और मुझे यकीन है कि वह दिल्ली क्रिकेट में पहले की तरह ही पूरी तरह शामिल हैं. कोई भेदभाव नहीं है और जब भी जरूरत होती है, वह क्रिकेट के लिए मौजूद रहते हैं.

 बीते दिनों ही दिल्‍ली प्रीमियर लीग के इस सीजन के लिए 520 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 186 खिलाड़ियों को ही खरीदार मिले.

फिल सॉल्‍ट के टी20 वर्ल्‍ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और IPL में इस्‍तेमाल किए गए बल्‍ले को मिली क्‍लीन चिट, ECB एंटी करप्‍शन यूनिट ने दी मंजूरी