WTC 2025-27 point table: ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को 27 रन पर समेट कर बनाई बड़ी बढ़त, लॉर्ड्स में हार के बाद भारत को तगड़ा झटका

WTC 2025-27 point table: ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को 27 रन पर समेट कर बनाई बड़ी बढ़त, लॉर्ड्स में हार के बाद भारत को तगड़ा झटका
मोहम्‍मद सिराज को बोल्‍ड करने के बाद जीत का जश्‍न मनाती इंग्‍लैंड की टीम

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 पॉइंट टेबल में टॉप पर है.

भारतीय टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइडीज को तीसरे टेस्‍ट में 176 रन से हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप  2025-27 की पॉइंट टेबल में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में 22 रन से मिली हार के बाद टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्‍ट्रेलिया ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इस सायकिल में अभी तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में जीत हासिल करके उनके सबसे ज्‍यादा 36 पॉइंट हो गए हैं. उसका पॉइंट परसर्सेंट भी 100 है, जिससे वह टॉप पर है. वहीं भारतीय टीम लॉर्ड्स में हार के बाद 12 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है. भारत का पॉइंट परसर्सेंट 33.33 है. शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम ने इस सायकिल में तीन में से एक मैच जीता, जबकि दो गंवाए.

दूसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड की टीम

इससे पहले भारत को लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड ने 22 रन से हराया. इंग्‍लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को हराकर इंग्‍लैंड की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्‍लैंड ने तीन मैचों में दो जीत हासिल की और एक मुकाबला गंवाया. 24 अंकों के साथ वह दूसरे स्‍थान पर है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने दो में से एक मैच जीता. 16 पॉइंट के साथ वह तीसरे स्‍थान पर है.

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट PCT
ऑस्‍ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100.00
इंग्‍लैंड 3 2 1 0 24 66.67
श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
भारत 3 1 2 0 12 33.33
बांग्‍लादेश 2 0 1 1 4 16.67
वेस्‍टइंडीज 3 0 3 0 0 0.00
न्‍यूजीलैंड 0 0 0 0 0 0
पाकिस्‍तान 0 0 0 0 0 0
साउथ अफ्रीका 0 0 0 0 0 0

 

IND VS ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर