बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले सत्र में 69 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. उन्होंने करुण नायर (31 रन) के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. पहले दिन के पहले सत्र के दौरान जायसवाल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच कुछ कहासुनी भी हुई.
जायसवाल ने पहले टेस्ट में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 20 से 24 जून को खेले गए मैच में पहली पारी में 109 गेंदों में 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले सात टेस्ट मैचों में हर बार 50 रन से ज्यादा बनाए हैं. अगर वह इस मैच में 97 रन और बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गावस्कर ने अप्रैल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने 23वें टेस्ट में 2000 रन पूरे किए थे. जायसवाल अभी अपना 21वां टेस्ट खेल रहे हैं.
हालांकि, दुनिया में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने केवल 15 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.