IND vs IRE: भारत से T20I सीरीज ने क्रिकेट आयरलैंड की करा दी मौज, मैच से पहले ही चांदी कूटी, जानिए कैसे

IND vs IRE: भारत से T20I सीरीज ने क्रिकेट आयरलैंड की करा दी मौज, मैच से पहले ही चांदी कूटी, जानिए कैसे

INDIA vs IRELAND T20I Series: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) की मौज हो गई. पहले दो मैचों की सभी टिकटें बिक गई हैं और तीसरे की टिकट बुकिंग भी तेजी से हो रही है. क्रिकेट आयरलैंड ने यह जानकारी दी. भारत औरआयरलैंड के बीच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब (Malahide Cricket Club) में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 11500 की है. 18 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा. फिर 20 और 23 अगस्त को बाकी के दोनों मुकाबले होंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में भारत ने अपनी टीम भेजी है. इसमें ज्यादातर युवा चेहरों को मौका दिया गया है.

 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ मैचों की टिकट को लेकर क्रिकेट आयरलैंड ने लिखा, भारत और आयरलैंड के बीच पहले दो टी20 मैचों के सौ फीसदी टिकट बिक गए हैं और तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं.’ भारत और आयरलैंड लगातार दूसरे साल टी20 सीरीज खेल रहे हैं. पिछले साल यानी 2022 में दोनों के बीच दो मैच हुए थे और अबकी बार तीन मुकाबले हैं. दोनों टीमें सबसे पहले 2009 टी20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया था. करीब नौ साल तक दोनों के बीच कोई मैच नहीं हुआ. 2018 में भारत के आयरलैंड दौरे के बाद यह सिलसिला टूटा.

 

भारत तीसरी बार कर रहा आयरलैंड का दौरा

 

अब भारतीय टीम तीसरी बार आयरलैंड का दौरा कर रही है. 2018 और 2022 में दो-दो मैच हुए थे और सभी भारत ने जीते हैं. यह सीरीज भारत के लिए नतीजों से ज्यादा खिलाड़ियों की फिटनेस के लिहाज से अहम होगी. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा करीब एक साल बाद वापसी कर रहे हैं और इस सीरीज के जरिए पता चलेगा कि वे कितने फिट हैं. बुमराह अगर पूरी तरह फिट दिखाई दिए तो एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे. जहां तक बात प्रसिद्ध की है तो वह भी पीठ की चोट से उबरे हैं.

 

पिछली सीरीज में उलटफेर के करीब था आयरलैंड

 

आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग कर रहे हैं. हालिया समय में आयरिश टीम के खेल में काफी सुधार देखने को मिले हैं. पिछले साल भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबले में टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई थी. उसे महज चार रन से हार मिली थी. इस लिहाज से भारत की राह आसान नहीं होगी. आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने सीरीज से पहले कहा कि उन्हें भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती का अहसास है.

 

उन्होंने कहा, ‘खास अनुभव हो रहा है बड़ी टीम खेलने आ रही है. यहां भारत को काफी समर्थन मिलेगा लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों का आना आयरलैंड में क्रिकेट के लिए अच्छा है. टीम इन बड़े मैचों को लेकर काफी रोमांचित है. हमने विश्व कप में खेला है और भारत के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं. हमें पता है कि ऐसे बड़े दबाव वाले मैचों में कैसा लगता है. हमने इस साल काफी क्रिकेट खेली है और हम तैयार हैं. हमने स्कॉटलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई भी किया है. हर कोई रोमांचित है.’

 

आयरलैंड दौरे पर भारत की टी20 स्क्वॉड


जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : 23 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह पर साधा निशाना, कहा - जब शाहीन अफरीदी जैसे...
World Cup 2023 की रेस से क्या बाहर हो गया ये भारतीय तेज गेंदबाज? पुजारा की टीम से खेलने जाएगा इंग्लैंड
India vs Ireland : भारत और आयरलैंड के बीच कब, कहां और कैसे देखें Live मैच, इस प्लेटफॉर्म पर होगी Online Streaming