IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह सहित इन चार भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

 IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह सहित इन चार भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland, T20I Series) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद अब टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड दौरे पर धमाल मचाना चाहेंगे. बुमराह की कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़ जहां उपकप्तान हैं. वहीं रिंकू सिंह सहित तमाम युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों के जानते हैं नाम, जो आयरलैंड दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.

 

रिंकू सिंह 


आईपीएल 2023 में एक ओवर में 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी. लेकिन उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया. इसके बाद अब रिंकू सिंह जहां आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर सकते हैं. वहीं इसके बाद एशियन गेम्स के लिए जाने वाली टी20 टीम इंडिया में भी रिंकू सिंह का नाम शामिल है. रिंकू अब आयरलैंड के खिलाफ धमाल मचाकर टीम इंडिया में खुद को साबित करना चाहेंगे.

 

प्रसिद्ध कृष्णा


जसप्रीत बुमराह के साथ आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. कृष्णा अभी तक भारत के लिए 14 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू नहीं किया है. कृष्णा को एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता है.

 


जितेश शर्मा


टी20 टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. लेकिन अब आयरलैंड दौरे पर उनकी जगह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ले सकते हैं. जितेश ने आईपीएल में नंबर पांच या फिर नंबर छह पर फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई थी, जिसके चलते संजू अगर फिर से फेल होते हैं तो जितेश शर्मा का डेब्यू भी देखने को मिल सकता है.

 


शाहबाज अहमद


आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शाहबाज अहमद भी हिस्सा है. टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके शाहबाज भी अभी तक भारत के लिए टी20 डेब्यू नहीं कर सके हैं. शाहबाज टीम में इकलौते बायें हाथ के स्पिनर हैं और यही कारण है कि उन्हें भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. शाहबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ODI टीम में संन्यास के बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली एंट्री

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के 7 महीने बाद उठाया बल्ला, लगाए दमदार शॉट्स, देखें Video