भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच पहले टी20 मैच में बारिश के प्रबल आसार नजर आ रहे थे. यही कारण था कि टीम इंडिया के चतुर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड को 139 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद भारत ने बारिश आने तक 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे. तभी भयंकर बारिश के चलते पहले इंतजार किया गया और बाद में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को दो रन से विजेता घोषित कर दिया. भारत को इस स्टेज तक जीत के लिए 45 रन बनाने थे लेकिन उनकी टीम 47 रन बना चुकी थी. जिससे आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हाथ धोना पड़ा. जसप्रीत बुमराह ने 327 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए पहली 5 गेंदों में दो विकेट चटकाए. इसके बाद से आयरलैंड की टीम बैकफुट पर चली गई और अंत में उसे हार मिली. अब टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली है.
यशस्वी और गायकवाड़ से हुई बड़ी गलती
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत के लिए पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी आई. इन दोनों से सधी शुरुआत की लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में हड़बड़ी भी हो गई थी. गायकवाड़ ने जायसवाल को कॉल करके वापस जाने को कहा लेकिन वह तब तक काफी आगे निकल चुके थे. इससे एक समय दोनों बल्लेबाज एक ही क्रीज पर आ गए थे. लेकिन बाद में गायकवाड़ भागकर दूसरे छोर पर गए और बाल-बाल बचे. दूसरे ओवर में घटी इस घटना के बाद दोनों बल्लेबाजों ने फिर से संभलकर खेलना शुरू किया और दोनों के बीच 6.2 ओवर में 46 रनों की साझेदारी हुई.
भारत के दो गेंद पर गिरे दो विकेट और मैच में आ गई बारिश
46 रन जोड़ने के बाद हालांकि जायसवाल बड़ा शॉट खेलन के चक्कर में कैच आउट हो गए और 23 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 24 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आए तिलक वर्मा भी पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बन गए. इस तरह भारत को 7वें ओवर में 46 रन के स्कोर पर दो झटके लगे. तभी बारिश आ गई और मैच को रोक दिया गया. बारिश तक भारत ने 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश नहीं रुकी और डकवर्थ लुईस के आधार पर टीम इंडिया दो रन से आगे रही. जिससे उसने 8 विकेट रहते दो रन से जीत हासिल कर डाली. भारत के लिए 16 गेंद में एक चौका और एक छक्के से 19 रन बनाकर गायकवाड़ तो एक रन बनाकर संजू सैमसन नाबाद रहे.
59 रन पर गिरे आयरलैंड के 6 विकेट
डबलिन के मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 327 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बुमराह ने मैदान में आते ही अपनी पहली 5 गेंदों पर आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को चलता कर डाला. इसके बाद आयरलैंड की टीम संभल नहीं सकी और उनके 59 रन के स्कोर तक 6 विकेट गिर चुके थे.
मैक्कार्थी ने खेली ऐतिहासिक पारी
59 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद कर्टिस कैम्फर और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए बैरी मैक्कार्थी के बीच 7वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई. जिससे आयरलैंड का स्कोर 100 के पार जा सका. तभी कैम्फर 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 39 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी लेकिन मैक्कार्थी ने बल्ला घुमाना जारी रखा और 33 गेंदों में चार चौके व चार छक्के से 51 रनों की नाबार पारी खेल डाली. इसके साथ ही मैक्कार्थी भारत के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. मैक्कार्थी की पारी से आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 139 रन बनाए. भारत के लिए दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने लिए.
ये भी पढ़ें :-