IND vs IRE: हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों उमरान मलिक को दूसरा ओवर नहीं मिला?

IND vs IRE: हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों उमरान मलिक को दूसरा ओवर नहीं मिला?


आयरलैंड के साथ पहले टी20 मुकाबले में दीपक हुड्डा की शानदार पारी के बदौलत भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को एक ही ओवर देने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि पुरानी गेंद से बॉलिंग कराने के आइडिया के चलते ऐसा किया गया. उमरान मलिक ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार (26 जून) को डेब्यू किया. इस मैच में उमरान ने एक ओवर किया. इसमें 14 रन लुटाए और कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी. बारिश के कारण पहला टी20 मुकाबला 12-12 ओवर का ही खेला जा सका. भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और आयरलैंड के बीच अगला मुकाबला 28 जून को रात 9 बजे से खेला जाएगा.

हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना अच्छा है. एक टीम के तौर पर हमारे लिए जीत के साथ शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है. इससे काफी खुश हैं. 

उमरान मलिक के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, 'वह अपनी फ्रेंचाइजी (सनराइजर्स हैदराबाद) के लिए शानदार रहे हैं. उमरान से मैंने बात की थी और उसके बाद में बॉलिंग के लिए रखा गया. पुरानी गेंद के साथ वह ज्यादा सहज था. फिर उन्होंने (आयरलैंड) ने अच्छी बैटिंग भी की. इसके कारण हमें टीम के मुख्य गेंदबाजों के पास वापस जाना पड़ा. अगले मैच में उमरान के पास पूरा मौका हो सकता है.'

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. इसमें हैरी टेक्टर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 64 रन बनाए. उनके बाद लॉर्कन टकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके बल्ले से 18 रन निकले. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया. चहल का स्पैल काफी कंजूसी भरा रहा जिसमें केवल 11 रन गए. उन्होंने कोई बाउंड्री नहीं दी.


हुड्डा ओपनिंग में चमके

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर 16 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. दीपक हुड्डा ने पारी का आगाज किया और अंजाम भी दिया. दीपक ने 29 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए. उसके अलावा इशान किशन ने 26, हार्दिक पंड्या ने 24 रनों का योगदान दिया. आयरलैंड के लिए क्रेग यंग सबसे सफल रहे जिन्हें दो कामयाबी मिली.