IND vs IRE: डबलिन में हुड्डा का हमला वहीं कप्तानी पारी खेल पंड्या भी छाए, 16 गेंद रहते ही भारत का मैच पर कब्जा

IND vs IRE: डबलिन में हुड्डा का हमला वहीं कप्तानी पारी खेल पंड्या भी छाए, 16 गेंद रहते ही भारत का मैच पर कब्जा

डबलिन में भारत और आयरलैंड (India and Ireland) के बीच खेले गए पहले टी20 (T20) मुकाबले की शुरुआत बेहद खराब रही. बारिश के कारण मैच को 20 ओवरों से घटाकर 12 ओवरों का कर दिया गया. लेकिन कप्तानी में डेब्यू करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने यहां अपना पहला टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान की कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम ने यहां आयरलैंड को 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन पर ही रोक दिया. लेकिन इस बीच हैरी टेक्टर ने टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. टेक्टर ने 33 गेंदों में 64 रन बना डाले. टेक्टर इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो पूरी तरह टीम इंडिया पर भारी पड़े. लेकिन अंत में भारत ने लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया. भारतीय टीम ने 9.2 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 111 रन बना डाले और 7 विकेट से पहले टी20 पर कब्जा कर डाला. भारत की तरफ से ओपनिंग में मौका पाने वाले दीपक हुड्डा ने निराश नहीं किया और टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी कप्तानी पारी खेली और 12 गेंद पर 24 रन ठोक डाले.

भारतीय पारी की बात करें तो फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ओपनिंग के लिए दीपक हुड्डा आए. हुड्डा ने इशान किशन के साथ मिलकर टीम को धांसू शुरुआत दी. हुड्डा जहां संभलकर खेल रहे थे वहीं इशान तेजी से रन बटोर रहे थे. लेकिन 30 के कुल स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा जब इशान किशन 11 गेंद पर 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए. लेकिन जिस बल्लेबाज से फैंस को उम्मीद थी, वो पहली गेंद पर ही गोल्डन डक हो गए. हम यहां सूर्यकुमार यादव की बात कर रहे हैं. सूर्य को क्रेग यंग ने पहली गेंद पर ही lbw से चलता किया. टीम पर पूरी तरह दबाव आ चुका था. और तभी क्रीज पर टी20 में पहली बार कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या आए.

हुड्डा- हार्दिक का धमाल
दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या ने 30 के कुल स्कोर के बाद टीम इंडिया के स्कोर को बढ़ाना शुरू किया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर शुरुआती गेंद खेले और फिर इसके बाद तेजी से रन बटोरने लगे. दोनों की बल्लेबाजी का कमाल ये रहा कि, टीम ने पांचवें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए. इसके बाद भी दोनों का बल्ला खामोश नहीं हुआ और टीम ने 7.5 ओवरों में ही 94 रन बना लिए. लेकिन तभी टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कप्तान पंड्या एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें जोशुआ लिटल ने 24 रन पर पवेलियन भेजा.