IND vs IRE: हुड्डा- सैमसन के तूफान में उड़ी आयरलैंड, विशाल स्कोर के बावजूद आखिरी गेंद पर भारत की रोमांचक जीत

IND vs IRE: हुड्डा- सैमसन के तूफान में उड़ी आयरलैंड, विशाल स्कोर के बावजूद आखिरी गेंद पर भारत की रोमांचक जीत

भारत (India) ने दूसरे टी20 (T20) मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) को 4 रन से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. दूसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से सिर्फ बल्लेबाजों का ही जलवा देखने को मिला. लेकिन असली कमाल टीम इंडिया की तरफ से दिखा जब दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर जमकर चौके- छक्के बरसाए और आयरलैंड के गेंदबाजों की खबर ली. इशान किशन के तीन रन पर पवेलियन लौटने के बाद हुड्डा ने फ्रंट फुट पर आकर लगातार बड़े शॉट खेले और 57 गेंद पर शतक जड़ डाला. हुड्डा भारत की तरफ से टी20 में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. इसके बाद साल 2015 में डेब्यू करने वाले और अपना 14वां मैच खेलने वाले सैमसन ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और 42 गेंद पर 77 रन ठोक टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन टांग डाले.

जीत के करीब पहुंच चुकी थी आयरलैंड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने धांसू शुरुआत की. पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर बिना किसी नुकसान के टीम के स्कोर को 70 के पार पहुंचा दिया. स्टर्लिंग ने 18 गेंद पर 40 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके जड़े. वहीं एंड्रयू ने भी कप्तानी पारी खेली और 37 देंद पर 60 रन बना डाले. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े. एक समय लग रहा था कि भारत की हाथों से ये मैच फिसल गया, लेकिन बीच के ओवरों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम पर दबाव आ गया. हालांकि हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने फिर मैच में टीम की वापसी करवाई और जमकर रन बरसाए. अंतिम 12 गेंदों में टीम को 31 और 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत थी. लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज ऐसा करने से चूक गए. अपना दूसरा टी20 खेल रहे उमरान मलिक ने आखिरी ओवर फेंका और टीम इंडिया को जीत दिला दी. हालांकि रोमांचक मुकाबले में फैंस ने काफी लुत्फ उठाया और भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.

हुड्डा- सैमसन की तबाही
दीपक हुड्डा के शानदार शतक से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टी20 मैच में मंगलवार को सात विकेट पर 227 रन बनाये थे. हुड्डा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बने . उन्होंने 57 गेंद में 104 रन बनाये जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे . संजू सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन की पारी खेली . सैमसन को रूतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया. हुड्डा और सैमसन दोनों ने अपनी पारियों में दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये.

 

सस्ते में पवेलियन लौटे इशान
भारत की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही और इशान किशन तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे ओवर में मार्क एडेयर की गेंद पर विकेट के पीछे लोरकान टकर को कैच थमाकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया . इसके बाद हुड्डा और सैमसन ने 85 गेंद में 176 रन की साझेदारी करके भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी. आयरलैंड के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दोनों ने दबाव बनाते हुए मनचाहे शॉट्स खेले. सैमसन को नौवें ओवर में जीवनदान मिला जब लेग स्पिनर जेरेथ डेलानी ने उनका कठिन रिटर्न कैच टपकाया. इससे पहले आठवें ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने हुड्डा का कैच छोड़ा था. सैमसन 17वें ओवर में एडेयर की गेंद पर आउट हुए.

 

3 बल्लेबाज 0 का शिकार
हुड्डा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक 57 गेंद में पूरा किया. उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ही इस फॉर्मेट में भारत के लिये शतक बना सके हैं. हुड्डा का विकेट गिरने के समय भारत का स्कोर 212 रन था. दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल खाता भी नहीं खोल सके. भारत ने आखिरी दो ओवर में 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवाये. सूर्य कुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर नाबाद रहे.