रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों से सजी टीम इंडिया (India vs England) जहां एक तरफ इंग्लैंड दौरे पर है. वहीं दूसरी टी20 टीम इंडिया (India vs Ireland) के कप्तान पहली बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बने हैं. उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया अब आयरलैंड का सामना करने के लिए तैयार है. जिसका पहला मैच 26 जून को आयरलैंड के डबलिन शहर में खेला जाना है. मगर अब इस मैच पर बारिश का साया मंडराता नजर आ रहा है. जिसके चलते फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है.
मैच शुरू होने के पहले भी बारिश का अनुमान
गौरतलब है कि मौसम की जानकारी देने वाली संस्था एकुवेदर (Accuweather) की रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड के डबलिन शहर में 26 जून यानि आज दिन भर बारिश की फुहार होती रहेगी और बादल हमेशा छाए रहेंगे. 97 प्रतिशत काले बादल जबकि 84 प्रतिशत मौसम में नमी बनी रहेगी. तापमान की बात करें तो दिन में 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर रात में 10 डिग्री सेलिस्यस तक भी जाएगा. भारत में ये मैच जहां रात के 9 बजे शुरू होगा. वहीं आयरलैंड के लोकल समयानुसार शाम को साढ़े चार बजे मैच खेला जाएगा. जिसमें चार बजे से ही बारिश बताई जा रही है. हालांकि ज्यादा भारी बारिश नजर नहीं आ रही है. जिसके चलते शायद मैच पूरी तरह से संभव हो सके.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :-हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

