IND vs IRE Playing XI: तूफानी गेंदों से कहर ढाने वाले उमरान मलिक का डेब्‍यू, हार्दिक पांड्या बने भारत के नौवें टी20 कप्‍तान

IND vs IRE Playing XI: तूफानी गेंदों से कहर ढाने वाले उमरान मलिक का डेब्‍यू, हार्दिक पांड्या बने भारत के नौवें टी20 कप्‍तान

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का आखिरकार सपना सच हो गया है. आईपीएल में अपनी तेज गेंदों से कहर बरपाने वाले इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू कर लिया है. उमरान को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन इस गेंदबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन अब आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पहले टी20 में ही उमरान को टीम इंडिया ने डेब्यू करवा दिया है. उमरान को 98 नंबर की कैप मिली है. जबकि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें डेब्यू कैप थमाया. वहीं अगर टॉस की बात करें तो हार्दिक पंड्या टी20 में भारत के 9वें कप्तान बन गए हैं. और उन्होंने अपने पहले ही मैच में टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं आयरलैंड की तरफ से कोनोर ओल्फर्ट ने डेब्यू किया है.

लाइन लेंथ कंट्रोल पर होगा ध्यान

आईपीएल 2022 के हाल ही में संपन्न हुए सीजन में उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 14 मैच खेले और 22 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते आईपीएल के ठीक बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. ऐसे में उमरान के पास रफ्तार तो है लेकिन आईपीएल में उन्हें थोडा दिशा भटकने यानि लाइन एंड लेंथ खोने के कारण थोड़ी मार भी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम में चयन होने के बाद उमरान ने बीसीसीआई के द्वारा जारी किए वीडियो में कहा था कि, "मेरा शुरू से सपना था भारत के लिए खेलना और अब वह पूरा हो गया है. हमेशा से सिर्फ भारत के ही मैच देखता आया हूं और अब उसी टीम से खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि लाइन एंड लेंथ के साथ गति पर ध्यान देना है."

भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं उमरान

उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से आते हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले दो सीजन में अपनी बॉलिंग से छाप छोड़ी हैं. वे इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं. उन्हें आईपीएल 2021 में अच्छे खेल के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम में भी शामिल किया गया था. अब आईपीएल 2022 के कमाल के बाद उन्हें तुरंत टीम इंडिया में लेने की बातें हुई. सेलेक्टर्स ने भी उन्हें लेने में देरी नहीं की और मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उमरान को चुना गया.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

 

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (सी), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (डब्ल्यू), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट