IND vs IRE : रवि शास्त्री की लक्ष्मण को बड़ी सलाह, आयरलैंड के खिलाफ ये डेब्यू स्टार आएगा जीत के काम

IND vs IRE : रवि शास्त्री की लक्ष्मण को बड़ी सलाह, आयरलैंड के खिलाफ ये डेब्यू स्टार आएगा जीत के काम

अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ जहां टेस्ट टीम इंडिया (India VS Ireland) एक जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर (India Tour of Ireland) हैं. जिसमें 26 और 28 जून को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऐसे में आयरलैंड दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आयरलैंड दौरे पर कोच बनकर गए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को सलाह दे डाली है. शास्त्री का मानना है कि लक्ष्मण को आयरलैंड के खिलाफ आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को नंबर तीन पर मौका देना चाहिए और उन्हें डेब्यू करना चाहिए. 

शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, "जब राहुल क्रीज पर होते हैं तो स्कोरबोर्ड पर रन जुड़ते रहते हैं. उनके पास मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलने की गजब की क्षमता है. उनकी सबसे बड़ी खूबी है कि वो विपक्षी टीम के गेंदबाजों से कभी घबराते नहीं और अपना नेचुरल गेम खेलते हैं."

धोनी के शहर से आते हैं राहुल

इस तरह सूर्य और संजू के टीम में होते हुए भी राहुल पर भरोसा जताते हुए शास्त्री ने अंत में कहा कि वो तेजी से रन बनाने और टीम के लिए तीन नंबर पर मैच को बना सकते हैं.

 

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:- हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.