आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की. एक समय ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर लेगी. लेकिन उमरान मलिक ने अपने आखिरी ओवर में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक दिया. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी की तरफ से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 104 रन की धांसू शतकीय पारी खेली, वहीं सैमसन (Sanju Samson) ने 77 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 225 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. आखिरी ओवर में आयरलैंड को 17 रन की जरूरत थी लेकिन अंत में टीम इंडिया ये मैच 4 रन से जीत गई.
शतक से चूके सैमसन
हालांकि इस मैच में संजू सैमसन की फॉर्म वापसी भी हुई. संजू ने इशान किशन के साथ ओपनिंग की शुरुआत की. सैमसन ने सधी हुई शुरुआत की. लेकिन असली कमाल दीपक हु्ड्डा और सैमसन के बीच 176 रन की साझेदारी से हुई. सैमसन जब आउट हुए तो टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए थे. लेकिन सैमसन जैसे ही आउट हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा काफी ज्यादा निराश हो गए. जडेजा ने कहा है कि मेरा दिल टूट जाता है जब सैमसन आउट होते हैं. वो शतक लगाने से चूक गए जिसका मुझे काफी ज्यादा दुख है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आयरलैंड सीरीज के दौरान उन्होंने वापसी की. भारतीय टीम को अब टी20 सीरीज 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है.