भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने का सिलसिला जारी है. एक तरफ टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड से लोहा लेगी तो दूसरी तरफ टी20 सीरीज का इम्तिहान है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी पर खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अब आयरलैंड की धरती पर खेलना है. हार्दिक पंड्या के रूप में नए कप्तान के नेतृत्व में दो मैचों की टी20 सीरीज 26 और 28 जून को खेली जाएगी. यह चौथी बार होगा जब भारत और आयरलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.
इससे पहले तीन बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें हर बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. जानते हैं क्या नतीजा रहा उन मुकाबलें का और कौन रहा भारत की जीत का हीरो.
2009 के टी20 विश्व कप में हुई पहली भिड़ंत
कुलदीप की फिरकी में फंसे आयरिश बल्लेबाज
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरी बार टी20 में भिड़ंत 27 जून 2018 को डबलिन में हुई. भारत उस वक्त आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने गया था. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा की 97 और शिखर धवन की 74 रनों की धमाकेदार पारियों की मदद से भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम कुलदीप यादव के आगे बेबस दिखी और नौ विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना सकी. कुलदीप ने 4 ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. भारत ने 76 रन से मैच जीता.
तीसरी भिड़ंत में भारत की बड़ी जीत
2018 की सीरीज का दूसरा मैच 29 जून को खेला गया. आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने आते ही हल्ला बोला और केएल राहुल की 70 और सुरेश रैना की 69 रनों की पारियों के दम पर चार विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद गेंदबाजी में कुलचा की जोड़ी ने अपने जाल में अयरिश बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया की पूरी टीम 70 रनों पर ही धाराशाई हो गई. कुलदीप के खाते में 16 रन देकर 3 तो वहीं युजवेंद्र चहल के खाते में 21 रन देकर 3 विकेट आए और भारत 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.

