आयरलैंड दौरे पर कब, कहां और कितने टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

आयरलैंड दौरे पर कब, कहां और कितने टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

साउथ अफ्रीका से सीरीज बराबरी पर खत्म होने के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए निकल पड़ी है. भले टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती इतनी बड़ी ना हो लेकिन टी20 विश्व कप के लिहाज से हर एक मुकाबला अहम है. यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए गई है. आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा जिसकी अगुआई हार्दिक पंड्या करेंगे.

यह सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले खेली जाएगी. इसमें कप्तान के रूप में हार्दिक की परीक्षा भी होनी है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले युवा खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में दावेदारी मजबूत करने का मौका भी रहेगा. अब जान लेते हैं क्या है पूरी सीरीज का शेड्यूल, कब कहां और कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले.

26 और 28 जून को खेले जाएंगे मैच 

क्या होगा मैच का समय

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे शुरु होंगे. ये मुकाबले सोनी से जुड़े चैनलों पर देखे जा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन देखना हो तो सोनी लिव ऐप का दरवाजा खटखटाना होगा.


टीम इंडिया की स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


आयरलैंड की स्क्वॉड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जॉश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.